
👉🏻 12 जुलाई 2009 कोरकोट्टी में हुई नक्सल घटना में शहीद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारी जवानों को अमर जवान स्थल रक्षित केंद्र मोहला में दी गई श्रद्धांजलि ।
👉🏻 12 जुलाई 2009 को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत निकले जवानो के विरुद्ध नक्सलियों ने की थी कायराना करतूत ।
👉🏻 तत्कालीन पुलिस अधीक्षक शहीद स्व० श्री विनोद चौबे के साथ उप निरीक्षक धनेश साहू एवं 27 जवान हुये थे शहीद।
👉🏻 वीर जवानों के शहादत एवं देश सेवा में सर्वोच्च बलिदान के परिणाम स्वरूप क्षेत्र में स्थापित है शांति।
दिनांक 12.07.2009 को अविभाजित राजनांदगांव जिला के थांना मॉनपुर के कोरकोट्टी में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये हमले में स्व० विनोद चौबे तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के साथ कुल 29 जवान माओवादियों के कायराना करतूत के वजह से शहीद हो गये थे l वीर शहीदों की सर्वोच्च शहादत को सम्मान देने आज 12.07.2025 को शाहदत की 16 वी पुण्यतिथि पर 16 वी श्रद्धांजलि सभा रक्षित केंद्र मोहला के अमर जवान स्थल पर आयोजित किया गया । श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री वाई.पी. सिंह, सेनानी आईटीबीपी 27वी वाहिनी श्री विवेक पांडेय, द्वितीय कमान आईटीबीपी 44 वीं वाहिनी श्री सिद्दीकी पी.पी. की उपस्थिति में जिला पुलिस बल मोहला के अधिकारी जवान एवं स्कूली छात्र छात्राओं मानपुर द्वारा श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई|








श्रद्धांजलि सभा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पितांबर पटेल, पुलिस अनुवभिागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दीवान, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री प्रशांत पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, रक्षित निरीक्षक श्री भुनेश्वर कश्यप, थाना प्रभारी मोहला निरीक्षक श्री कपिल देव चंद्रा, थाना अम्बागढ़ चौकी प्रभारी निरीक्षक श्री अश्वनी राठौर , थाना प्रभारी गोटाटोला श्री संदीप टोप्पो , डीआरजी, आईटीबीपी एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी के साथ मोहला के ग्रामवासी भी उपस्थित रहें।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…