
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में पेजवर्क चालू लेकिन कार्य घटिया
—केंद्र सरकार के द्वारा बनाई जा रही पुरूर से कोहका तक के 930 नेशनल हाईवे में दल्ली राजहरा से खडगांव तक बन रहे रोड में पिछले दिनों गढ्ढों की शिकायत की गई थी उसको ध्यान में रखते



हुए अब वेंडर एवं अधिकारी कर्मचारी कार्य शुरू कर दिया है लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि यह पेज वर्कर सीमेंट गिट्टी रेत के माध्यम से होना था या पूर्ण रूप से डामरीकरण कराया जाना था। इस बारे में अधिकारी कर्मचारी कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं युवा नेता बिट्टू गुप्ता ने पिछले दिनों इस बात को प्रमुखता से उठाई थी उन्होंने इस पर कहा था कि यदि कार्य शुरू नहीं किया जाता तो धरना प्रदर्शन की जाएगा । काम तो चालू हो गया लेकिन कार्य गुणवत्ताहीन व निम्न स्तर दिखाई दे रही है इस विषय पर अधिकारी कर्मचारी क्या कहते हैं आगे देखना होगा। उस कार्य की शिकायत करने पर अधिकारी से लेकर वेंडर द्वारा साठगांठ ल करके खाना पूर्ति की जा रही है। जरूरत पड़ने पर इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी। आग्रह है शासन प्रशासन जागे और इस कार्य को पूर्णता प्रदान करें।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट