** भूपेश सरकार के समय बना* स्वास्थ्य केंद्र के छत से कुछ दिनों मे टपकने लगापानी
—छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के प्रमुख ग्राम पंचायत खडगांव में बने भूपेश सरकार के समय स्वास्थ्य केंद्र की चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट। स्वास्थ्य केंद्र पहले ही बारिश में यहां की छत से पानी टपकने लगा है दरारें पड़ने लगी है इस प्रकार की कार्य भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के बलबूते अपने लोकल नेता युवा अपने कार्यकर्ताओं को फलने फूलने की व्यवस्था के रूप में भूपेश बघेल लेकर आई थी। स्वास्थ्य विभाग के


अधिकारी का कहना है की पूरी प्रक्रिया उच्च अधिकारी एवं विधायक इन्द्ररशाह के निगरानी में हुआ अब यहां समस्या ही समस्या है क्योंकि थोड़ी सी बारिश होने से भी छत संभाल नहीं पा रहा है इसके टिकने की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है। युवा नेता बिट्टू गुप्ता ने जब निरीक्षण किया तो पाया के वास्तविक में इस छत से पानी टपक रही है जो वहां के पेशेंट कर्मचारी अधिकारी के लिए कभी भी नुकसान दे हो सकता है। इस कार्य में लगे हुए ठेकेदार तत्काल इसको ध्यान दे और स्वास्थ्य केंद्र के उचित व्यवस्था बनाएं नहीं तो फिर आंदोलन या धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया जाएगा।।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।