BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़

भूपेश सरकार के समय बना* स्वास्थ्य केंद्र के छत से कुछ दिनों मे टपकने लगा पानी..

** भूपेश सरकार के समय बना* स्वास्थ्य केंद्र के छत से कुछ दिनों मे टपकने लगापानी
—छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के प्रमुख ग्राम पंचायत खडगांव में बने भूपेश सरकार के समय स्वास्थ्य केंद्र की चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट। स्वास्थ्य केंद्र पहले ही बारिश में यहां की छत से पानी टपकने लगा है दरारें पड़ने लगी है इस प्रकार की कार्य भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के बलबूते अपने लोकल नेता युवा अपने कार्यकर्ताओं को फलने फूलने की व्यवस्था के रूप में भूपेश बघेल लेकर आई थी। स्वास्थ्य विभाग के

अधिकारी का कहना है की पूरी प्रक्रिया उच्च अधिकारी एवं विधायक इन्द्ररशाह के निगरानी में हुआ अब यहां समस्या ही समस्या है क्योंकि थोड़ी सी बारिश होने से भी छत संभाल नहीं पा रहा है इसके टिकने की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है। युवा नेता बिट्टू गुप्ता ने जब निरीक्षण किया तो पाया के वास्तविक में इस छत से पानी टपक रही है जो वहां के पेशेंट कर्मचारी अधिकारी के लिए कभी भी नुकसान दे हो सकता है। इस कार्य में लगे हुए ठेकेदार तत्काल इसको ध्यान दे और स्वास्थ्य केंद्र के उचित व्यवस्था बनाएं नहीं तो फिर आंदोलन या धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया जाएगा।।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!