BREAKING
लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़

*जिले मे रिमझिम बारिश… खेतो मे बोआईव रोपाई का कार्य, **

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

सामाचार…
. पिछले दो दिनों से रिमझिम बारिश के साथ ही जिले में खेतों में हरियाली लौट आई है। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों धान की नर्सरी और रोपाई कार्य पूरे उत्साह के साथ चला रहे हैं। कहीं पर लाई धान का उपयोग किया जा रहा है।


जिले के किसानों ने मौसम को भांपते हुए समय से पहले ही धान बीज की बोआई कर दी थी, जिसका लाभ अब उन्हें मिल रहा है। अच्छी बारिश के साथ साथ खेतों में थरहा तैयार हो गई है और रोपाई काकार्य पूरे जोर पर है। गांव के वरिष्ठ किसानों ने बताया कि उन्होंने 10 से 15 दिन पहले ही मोटा और पतला धान की बीज खेतों में डाले थे। बारिश के साथ ही खेतों में नर्सरी लहलहा उठी है और अब रोपाई का अनुकूल समय आ गया है। ऐसे में किसान खेतों की ओर रुख कर रहे हैं और रोपाई के कार्य में जुट गए हैं। रिमझिम बारिश के बीच किसान खेतों में काम करते नजर आ रहे हैं। बड़ासे बड़ा, किसान जहां मजदूरों से रोपाई का काम करा रहे हैं। आसपास से 300 रुपए में मजूदर लगाकर रोपाई करा
रहे हैं। कुछ किसानों ने बताया कि आसपास महिलाएं, युवा, व पुरुषों को आने जाने का वाहन व्यवस्था कर व खाने पीने का इंतजाम कर धान की, रोपाई कार्य मे लगाया गया है। किसानों ने खेतों मे टैक्टर फ सने की समास्या बताया, एक गांव मे एक टैक्टर फंसा, गांव के ही दूसरा टैक्टर ले जाया गया, वह भी खेत मे फंसा, गांव के ही तीसरे टैक्टर को ले जाया गया अन्ततः तीसरे टैक्टर की मदद से फंसे टैक्टरो को निकाला गया।

*योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट***

Back to top button
error: Content is protected !!