
जिला मुख्यालय मोहला में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
मोहला, 6 जुलाई।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं महान राष्ट्रभक्त डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज जिला मुख्यालय मोहला में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्य क्रम की शुरुआत भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना व माल्यार्पण करके किया गया।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी केजिला भाजपा शोसल मीडिया प्रभारी वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंगने ने संबोधित करते हुए डॉ. मुखर्जी के देशहित में किए गए अद्वितीय योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर देश की एकता को सशक्त आधार दिया। उनके मृत्यु को लेकर कहा गया कि, वे जब 11मई 1953 मे बिना परमिट के काश्मीर प्रवेश किये तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया,नजरबंद करके ऱखा गया,एक माह से ज्यादा जेल मे बंद रखा गया, उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया, पीठ दर्द व बुखार से घिर गया, उन्हें हार्ट की बीमारी थी, डाक्टर अली मोहम्मद ने उनकी जांच कर एक इंजेक्शन दिया,कुछ घंटों बाद इनका देहांत हो गया, जोग माया उनकी माता जी ने उनकी मृत्यु की जांच की मांग की तो प्रं.मं पंडित नेहरू ने उनकी मांग ठुकरा दी, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी ने वर्ष 2004मे उनकी मृत्यु को साजिश बताया।उनका बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”




जिला भाजपा कोषाध्यक्षअनिल गुप्ता ने भी अपने वक्तव्य में डॉ. मुखर्जी के विचारों और उनके समर्पण को याद करते हुए युवाओं को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सदानंद तारम ने सुस्पष्ट और प्रभावशाली शैली में किया, जबकि आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राजीव तिवारी,देव प्रसाद नेताम,श्रीमतिप्रमीलाडेहरे,श्रीमतिजयसवाल,मनोज नेताम, सुधीर पिल्ले, नंदकुमार अमरिया, धनेश यादव,नंदु निषाद, मोनू वर्मा ऩिशिकांत निकोडे, ,बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं व नागरिकों ने भाग लेकर डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।