
ग्राम पंचायत मोहला के द्वारा बस स्टैंड मे संचालित पियाऊ मे टीन शैड न होने से तपती गर्मी मे ही खडे़ होकर
ठंडा पानी पीने मजबूर है लोग…
जब से पियाऊ चालु हुआ आज भी जस की तस स्थिति….
लेकिन छाया का प्रबंध नहीं
छाया का प्रबंध हो जाता है
तो जिला मुख्यालय मोहला व ग्राम पंचायत मोहला का सराहनीय प्रयास कहा जायेगा।
युवा व ,अपने कार्य के प्रति जागरूक सरपंच मोहला इस और ध्यान देते हैं… तो इसे सराहनीय पहल कहा जा सकता है…
लेकिन ग्राम पंचायत मोहला द्वारा संचालित प्याऊ मे हर दिन मिलता है ठंडा शुद्ध पेयजल…लेकिन गर्मियों मे पीना पड़ता है कड़ी धूप मे..
कहावत भी है कि “जल है तो जीवन है।
*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**