BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
चिखलाकसाछत्तीसगढ़डौंडीलोहाराबालोद

नगर पंचायत चिखलाकसा हल्बा हल्बी आदिवासी समाज भवन की भूमि पूजन का कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू।

नगर पंचायत चिखलाकसा हल्बा हल्बी आदिवासी समाज भवन की भूमि पूजन का कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू।

चिखलाकसा:-

नगर पंचायत चिखलाकसा में हल्बा हल्बी आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजू रावटे के नेतृत्व में भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू जी हल्बा हल्बी आदिवासी समाज चिखलाकसा के कार्यक्रम में शामिल हुवे हल्बा हल्बी आदिवासी समाज चिखलाकसा के अध्यक्ष राजू रावटे ने बताया हल्बा हल्बी आदिवासी समाज चिखलाकसा में सामुदायिक भवन की लम्बे समय से मांग की जा रही थी ऐसे में आज वर्षो की मांग पूरी हुवी है। ऐसे हल्बा हल्बी आदिवासी समाज चिखलाकसा की ओर से भाजपा की सरकार का हल्बा हल्बी आदिवासी समाज ने आभार व्यक्त किया है। ऐसे में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू , डोंडी लोहार विधानसभा के छाया विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर , भाजपा नेता बंसत जैन की कड़ी मेहनतो के बाद आज सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू के कर कमलों से किया गया है। इस भूमि पूजन के कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू जी ,


गिरवसिह ठाकुर केंद्रीय महामंत्री , तिहार सिंह तारम निगरानी समिति, सत्तर सिंह कोमा ब्लॉक अध्यक्ष कुसुमकसा , किशन खरांसु , कीर्तन , उपाध्यक्ष पुष्पा लटिया, गोविन्द राम खरांसु , हरक रावटे, खेमू भण्डारी , शांति रावटे , आशो बाई , चैत राम लटिया , निर्मल तारम, विष्णु उर्वशा नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भीखी मसीहा , भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार , भाजपा नेता बसंत जैन , राजू रावटे आदि हल्बा हल्बी आदिवासी समाज चिखलाकसा इस कार्यक्रम की गरिमा में शामिल हुवे।

Back to top button
error: Content is protected !!