BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
छत्तीसगढ़मोहला

मोहला के दुर्गा चौक मे बंगला देश मे हिंदुओ के ऊपर हो रहे नरसंहार के विरोध मे आमसभा रख सौपा ज्ञापन

सामाचार…

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे नरसंहार के विरोध में आम सभा व राष्ट्र पति के नाम तहसील दार को सौपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है उनके मंदिरों को तोड़ा जा रहा है..उनके ऊपर अत्याचार किया जा रहा है एवं उनके दुकानों को भी तोड़ा जा रहा है हिंदुओं के मां-बहनों पर अत्याचार दुराचार बलात्कार जैसी घटना हो रही है..जब से बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन हुई है तब से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है पर यह सब देखकर भी वहां की सरकार उन्हें नहीं रोक पा रही है बांग्लादेश में जितनी भी हिंदू देवी देवताओं की मृत्यु ऐसे तोड़ा जा रहा है उनके मंदिरों को तोड़ दिया जा रहा है वहां के साधुओं को जेल में डाल दिया जा रहा है और जो विरोध करें उनके साथ मारपीट की जा रही है उनको भी जेल में डाल दिया जा रहा है यह सब घटना हुई है उसके बाद भी सरकार वहां चुप बैठी है इसको देखते हुए हिंदू संगठन द्वारा मोहला के दुर्गा चौक मे विशाल आमसभा रखकर


हिंदू संगठन के द्वारा राष्टपति के नाम तहसील दार को सौपा ज्ञापन।
इस अवसर पर मानसिंग टेकाम , टेकरामभंडारी, अभिमन्यु कुमार, सतीश दुबे,सुनील सोनी, नरसिंह भंडारी, संजीवशाह ,लक्ष्मेन्द्रशाह,मदन साहु, नम्रता सिंह, ओमप्रकाश तांडव, योगेन्द्र कोड़ा पे, योगेन्द्र सिंगने, निर्मल कर्रा, वैकेशन कोठारी, जितेन्द्र पटेल, योगेश खंडेलवाल, देवेंद्र सिन्हा, भावेश , अमित श्रीवास्तव, राजहंस मंडावी, भूपेश सोरी, देव प्रसाद नेताम, मोनूवर्मा, संगीतामिश्रा,सावित्री नेताम, गोपालकौशिक,ज्ञानसिंहसाहु
बीर नारायण,मनोज नेताम, राजेन्द्र कुम्भकार, बन्डीकुमार, अ निल सरजारे, सुरेशडोगरे, गोलू नायक,आदि उपस्थित रहे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!