BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण…

पालकों व शिक्षको की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चो को ट्रैक शूट वितरण
प्राथमिक शाला पुतरगोंदी कला, संकुल – मोतीपुर में शिक्षकों की पहल और शाला समिति एवं पालकों के सहयोग से कक्षा पहली से पांचवीं तक एवं बालवाड़ी के बच्चों के लिए ट्रेक शूट प्रदान किया गया। यह शाला एवं संकुल के लिए बेहतर प्रयास है, इससे शाला में एक नयापन और बच्चों में शाला के प्रति लगाव व उत्साह बढ़ा है। ट्रेक शूट में बच्चों को अपने आप में एक अलग ही पहचान एवं सकारात्मक सोच परिलक्षित होता है।


बच्चो के लिए ट्रैक शूट पालकों ने स्वप्रेरित होकर पहल की है। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शाला पुतरगोंदी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सराहनीय कार्य कर रहा है। इस पहल की बीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन , संकुल समन्वयक दिनेश कुमार आडिल ने प्रशंसा किया गया है। साथ ही इस पहल का मुख्य श्रेय प्रधान पाठिका रमहला नायक , सहा. शिक्षक पेमेंद्र कुमार साहू एवं समस्त पालकों को जाता है। इस नवाचार से संकुल के अन्य शाला भी प्रेरित हो रहे है। इस अवसर पर नेगुरराम तारम, लखनलाल, चुनेश्वर, सरोज बाई, वंदना, यमुना बोगा और अन्य पालक गण भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!