विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश में सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल – राहुल शर्मा
विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश में सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल – राहुल शर्मा
दल्लीराजहरा-
भजपा युवा नेता राहुल शर्मा वार्ड 10 को 13 दिसंबर को भाजपा सरकार को एक वर्ष सफलता पूर्वक पुणॆ होने पर सभी आम जनता मानस को बहुत बहुत शुभकामनाएं
पारदर्शी प्रकिया से मील रहा है युवाओं को अवसर भाजपा सरकार विष्णु देव की सरकार एक वर्ष प्रदेश की जनता खुशहाली और तरक्की अनेक काम किए हैं जिनका लाभ प्रदेश की जनता को मील रहा है।
राहुल शर्मा ने कहा मंहतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक माता और बहनों का प्रतिमाह 1000 एक हजार रुपये उनके खाते पहुचाई जा रही है अब तक 10 किश्तों में 6500 हजार करोड़ की राशि भेजी जा चुका है
राहुल शर्मा ने आगे कहा विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश में सुशासन और समग्र विकास के लक्ष्य को पुरा करने कि दिशा में भाजपा कि सरकार लगतार प्रयासरत है।
सुशासन का एक साल
छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल