तारीख, 02/12/2024
सामाचार..
संगठन महापर्व का जिला कार्यशाला
समपन्न..
शामिल हुये जिला चुनाव संगठन प्रभारी रामकुमार भट्ट जी..
मोहला के गंधर्व सामाज के भवन में संगठन महापर्व का जिला कार्यशाला का जिला संगठन चुनाव प्रभारी राम कुमार भट्ट ने मां भारती के चित्र में पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला चुनाव संगठन प्रभारी रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक व संसदीय सचिव संजीव शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष मदन साहु , जिला महामंत्री दिलीपवर्मा, नम्रता सिंह, जिलापंचायत प्रतिनिधीघासी साहु व जिला,मंडल के पदाधिकारीउपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को संजीव शाह,मदन साहु, नम्रता सिंह, दिलीप वर्मा ने संबोधित कर जिला मे सदस्यता अभियान व बुथ, मंडल व जिले संगठन के चुनाव को लेकर जानकारी दी।
कार्यक्रम को जिले के चुनाव संगठन प्रभारी रामकुमार भट्ट ने जिले मे प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता अभियान के दिये गये लक्ष्य को समय पर प्राप्त करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने 05दिसम्बर तक बुथ समिति का गठन, को अनिवार्य व आवश्यक बताया। 15दिसम्बर तक मंडल के चुनाव, व 25दिसम्बर तक जिला संगठन के चुनाव कराने के निर्देश दिए। मंडल अध्यक्ष के लिये 35से45वर्ष व जिला अध्यक्ष के लिए चुनाव के लिए 45से60वर्ष की आयु होना आवश्यक बताया। मंडल चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाकर समय पर चुनाव कराने के लिए कहा। जिले मे मोहला, मानपुर, कौडीकसा , व चौकी मंडल मे चुनाव कराये जाने की तिथि तय की गई।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट