BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

जिले की सीमा मे पकड़ा गया हैदराबाद से लाया गया 296क्विंटल अवैध धान

– जिले की सीमा में पकडा गया हैदराबाद से लाया गया 296 क्विंटल अवैध धान
       
    मोहला 29 नवंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह

जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के निर्देशन में खाद्य विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले के अंतर्राज्यीय सीमा कोरचाटोला में अवैध धान के परिवहन की लगातार निगरानी की जा रही है। इसी दौरान धान से भरे ट्रक को रोककर पूछताछ की गई जिसमें ट्रक क्रमांक CG04NP9391 में हैदराबाद से रायपुर ले जा रहे 296 क्विंटल धान को जप्त किया गया। धान के संबंध में किसी भी किस्म का अनुमति संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया। जप्त किये गये धान को थाना चिल्हाटी की सुपुर्दगी में दिया गया है। शासन के नियमानुसार 14 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक अन्य राज्य से धान लाने पर प्रतिबंध है। उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक श्री विश्वनाथ, एवं श्री हेमंत नायक, संदीप कसेर, राहुल चन्द्राकर एवं थाना चिल्हाटी के टी.आई. श्री  शंकर डहरिया उपस्थित थे। जिले में इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!