मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर के कड़े तेवर सीधे-सीधे अधिकारी कर्मचारियों को कहा
आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुने एवं उनके निराकरण करने का सकारात्मक पहल करें
दल्लीराजहरा :-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर द्वारा आज नगर पालिका के सभागार कक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वाडेकर ने सीधे-सीधे अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की बातों को सम्मान देते हुए समस्याओं को गंभीरता से सुने एवं उनके निराकरण करने का सकारात्मक पहल करें।
सफाई के नोडल अधिकारियों रामगोपाल चंद्राकर को कार्य योजना बनाकर शहर के सभी वार्डो, चाक -चौराहा, बाजार, अन्य सार्वजनिक स्थान,सड़कों तथा नालियों की साफ सफाई के साथ दवाई छिड़काव करने एवं विद्युत विभाग को वार्डों की बस्तियां एवं सड़कों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने l राजस्व प्रभारी को राजस्व की कम वसूली पर नाराजगी जाहिर करते हुए वसूली की प्रतिशत बढ़ाने, जोन वाइस निर्धारित शुल्क के अनुसार भवन निर्माण हेतु विकास शुल्क लेने शासन के महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास योजना शहरी 2.0 का सभी वार्डों में सर्वेक्षण कार्य चल रहा है।
नियम अनुसार हितग्राही द्वारा आवेदन लेकर समन्वय बनाकर कार्य करें।
वरिष्ठ अभियंता सलीम सिद्दीकी एवं उप अभियंता भानु प्रकाश घोष पालिका क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की शतत देखरेख कर कार्यों को समय अवधि में करावे l राशन कार्ड,जन्म मृत्यु एवं पेंशन के प्रकरण लंबित न रखने, प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर योजना पीएम सुनिधि के तहत बैंकों में लंबित लोन प्रकरणों पर बैंकों से समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों को लोन वितरण करवाने की कार्यवाही करने एवं आगामी नगर पालिका चुनाव को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रो में पानी, बिजली, रैम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करने एवं
कार्यालय में दिव्यांग, बुजुर्ग किसी भी समस्या के लिए कार्यालय आते हैं। तो उनके समस्या का निदान करें यदि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होगी तो मैं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करूंगा।
इस समीक्षा बैठक में वरिष्ठ अभियंता सलीम सिद्दीकी, उप अभियंता भानु प्रकाश घोष, स्वास्थ्य अधिकारी रामगोपाल चंद्राकर, सतीश चंद्राकर, बुद्धिमान सिंह, एलन चंद्राकर,घनश्याम शर्मा, राजेंद्र साहू,विपिन बेहरा, इन्द्र यादव, मनोज साहू, सुनील तारम, पंकज चंद्राकर, धरमु राम बक्शी, आनंद साहू, निर्भय राम नरेटी, सुशील टंडन, अब्दुल कलीम, दशरथ कौशिक, शिवकुमार शर्मा, देवनारायण देवांगन, कुंदन निषाद, अभिजीत भगत, रतन चौधरी,उमेश्वरी नेताम, लक्ष्मी सिन्हा एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे l