सामाचार.. मोहला
भाई दूज के पावन पर्व पर ग्राम देवरसुर ठाकुर पारा मे एक दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमे दुरस्थ अंचल के नामी टीमो ने भाग लिया। पराक्रम एवं शोर्य कबड्डी के प्रदर्शन के 46 वे आयोजन के ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूजा अर्चना व ग्राम पटेल छत्तर सिंह ने फीता काट कर किया,
आगन्तुक अतिथियों का नवयुवक मंडल देवरसुर द्वारा बैच व गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया। ग्राम देवरसुर के देवरसुर के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता का शो मैच खेला।
अतिथियों ने कहा कि, कबड्डी का खेल शारेरिक मानसिक व टीम वर्क की भावना को प्रदर्शित करता है। खेल के प्रति खिलाड़ी को अनुशासित व नियम व शर्तो के साथ खेलना पड़ता है। कबड्डी का खेल एकता, मित्रता, सुरक्षा, अनुशासन,
समय की पाबंदी को प्रदर्शित करता है। सम्मान के लिये अयोजन समिति का धन्यवाद होते कहा गया कि,ग्राम देवरसुर ठाकुर पारा ने जिले मे कबड्डी खेल के लेकर एक अलग पहिचान बनाई है।
खेल शुभारंभ के मुख्य अतिथि छत्तर सिंह ठाकुर ग्राम पटेल, विशेष अतिथिी, नारद सिंह कचलामे, लगनूराम जयसवाल, श्री मति क्रांति कुंजाम, दुर्गेश शर्मा, योगेन्द्र सिंगने, सामुराम साहु, निलंचंद कोरेटी, हितेन्द्र प्रताप ठाकुर, युगल टेकाम,
रामेश्वर कुंजाम, नरेश कुंजाम, एवं ग्रामवासी शामिल रहे।