BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला

भाई दूज के पावन पर्व पर  एक दिवसीय रात्रिकालीन ओपन कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम देवरसुर ठाकुर पारा मे शुभारंभ फीता काटकर किया गया।

सामाचार.. मोहला

भाई दूज के पावन पर्व पर ग्राम देवरसुर ठाकुर पारा मे एक दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमे दुरस्थ अंचल के नामी टीमो ने भाग लिया। पराक्रम एवं शोर्य कबड्डी के प्रदर्शन के 46 वे आयोजन के ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूजा अर्चना व ग्राम पटेल छत्तर सिंह ने फीता काट कर किया,

आगन्तुक अतिथियों का नवयुवक मंडल देवरसुर द्वारा बैच व गुलाल लगाकर कर स्वागत किया गया। ग्राम देवरसुर के देवरसुर के बच्चों ने कबड्डी प्रतियोगिता का शो मैच खेला।

अतिथियों ने कहा कि, कबड्डी का खेल शारेरिक मानसिक व टीम वर्क की भावना को प्रदर्शित करता है। खेल के प्रति खिलाड़ी को अनुशासित व नियम व शर्तो के साथ खेलना पड़ता है। कबड्डी का  खेल एकता, मित्रता, सुरक्षा, अनुशासन,

समय की पाबंदी को प्रदर्शित करता है। सम्मान के लिये अयोजन  समिति का धन्यवाद होते कहा गया कि,ग्राम देवरसुर ठाकुर पारा ने जिले मे कबड्डी खेल के लेकर एक अलग पहिचान बनाई है।

खेल शुभारंभ के मुख्य अतिथि छत्तर सिंह ठाकुर ग्राम पटेल, विशेष अतिथिी, नारद सिंह कचलामे, लगनूराम जयसवाल, श्री मति क्रांति कुंजाम, दुर्गेश शर्मा, योगेन्द्र सिंगने, सामुराम साहु, निलंचंद कोरेटी, हितेन्द्र प्रताप ठाकुर, युगल टेकाम,

रामेश्वर कुंजाम, नरेश कुंजाम, एवं ग्रामवासी शामिल रहे।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…. जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी।
Back to top button
error: Content is protected !!