छत्तीसगढ़मोहलाराजनांदगांव
पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने गोर्वधन पूजा मे की जिले की खुशियाली की कामना।
पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने गोर्वधन पूजा मे की जिले की खुशियाली की कामना
मोहला/राजनांदगाँव
गोवर्धन पूजा एवं गोरा-गोरी पर्व के पावन अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने परिवार संग गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन के दौरान जिलेवासियों के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की प्रार्थना की।
शहर के प्रमुख मंदिर में संपन्न हुए इस पूजा समारोह में यादव परिवार के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा एकता, सहयोग, और समृद्धि का प्रतीक है, जो हमें प्रकृति और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है।
यादव ने पूरे जिलेवासियों से आह्वान किया कि इस पर्व को मिल-जुल कर मनाएं और आपसी भाईचारे को मजबूत करें।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।