BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़मोहलाराजनांदगांव

पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने गोर्वधन पूजा  मे की जिले की खुशियाली की कामना।

पूर्व सांसद मधूसूदन यादव ने गोर्वधन पूजा मे की जिले की खुशियाली की कामना

मोहला/राजनांदगाँव

गोवर्धन पूजा एवं गोरा-गोरी पर्व के पावन अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने परिवार संग गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस धार्मिक आयोजन के दौरान जिलेवासियों के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की प्रार्थना की।

शहर के प्रमुख मंदिर में संपन्न हुए इस पूजा समारोह में यादव परिवार के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा एकता, सहयोग, और समृद्धि का प्रतीक है, जो हमें प्रकृति और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है।

यादव ने पूरे जिलेवासियों से आह्वान किया कि इस पर्व को मिल-जुल कर मनाएं और आपसी भाईचारे को मजबूत करें।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!