साहू समाज का किया सम्मान


साहू समाज का किया गया सम्मान
सर्व समाज समन्वय महासभा छ.ग. द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के वंशज प्रपोत्र सोमनाथ बोस एवं अन्य अतिथियों के करकमलों से तेलीनसत्ती महोत्सव कार्यक्रम एवं सामाजिक कार्यशाला हेतु साहू समाज का सम्मान किया गया l साहू समाज के प्रतिनिधि रूप में अवनेंद्र साहू जिलाध्यक्ष, लीलाराम साहू जिलासचिव एवं ललित चौधरी जिलासदस्य, परिक्षेत्र अध्यक्ष खरतुली ने प्रशस्ति पत्र को प्राप्त किया l जिस कार्य हेतु सम्मान मिला वह कार्यक्रम साहू समाज द्वारा ग्रामीण, परिक्षेत्र, तहसील एवं जिला सामाजिक इकाई व पदाधिकारियों एवं सर्वसमाज, ग्रामवासी तेलीनसत्ती के सहयोग से सामाजिक समरसता, समन्वय, समानता, सद्भाव, सनातन संस्कृति, संस्कार, सामाजिक संगठन की एकता को बढ़ावा देने हेतु किया गया था l इस अनुकरणीय कार्य के साथ ही सामाजिक जनजागरूकता हेतु मंच के माध्यम से साहू समाज के सभी स्तर के सामाजिक इकाइयों एवं पदाधिकारियों की प्रशंसा किया गया l