छत्तीसगढ़छुरियांडोंगरगढ़डौंडीडौंडीलोहारा
भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण


बालोद नगर पालिका के वार्ड भाजपा पार्षद जिन्हे शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग का जिम्मा मिला है व आज पुष्पा ईश्वर साहू ने शासकीय बुनियादी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाररास में जाकर शाला का निरीक्षण किया व शाला के प्राचार्य आर के वर्मा से चर्चा कर शाला की गतिविधियों व होने वाली समस्याओं से अवगत हुई सभापति पार्षद पूष्पा ईश्वर साहू ने वार्ड के इस शाला में विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्राप्त हो व शाला में पेयजल से लेकर शिक्षा विभाग की अनेक प्रक्रिया शासन के योजनान्तर्गत जो सुविधाएं मिलती है उन सारे कमियों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया व शाला में होनहार विद्यार्थी को आगे बढ़ाने पहल व खेलकूद व अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई