BREAKING
- दूरस्थ गांवों से डिजिटल कक्षाओं तक जमीनी बदलाव ‘विकसित भारत’ की मिसाल–केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चं... लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
News

शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज

सचिव ग्राम पंचायत के विकास में रीढ़ के हड्डी के सामान, उनकी मांगे माने सरकार: इंद्रशाह मंडावी

शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज

सचिव ग्राम पंचायत के विकास में रीढ़ के हड्डी के सामान, उनकी मांगे माने सरकार: इंद्रशाह मंडावी

मोहला मानपुरअंबागढ़ चौकी: जिला मुख्यालय मोहला के छुरिया मंदिर प्रांगण में अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे सचिव संघ से मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने मुलाकात किया और सचिव संघ की मांग को जायज बताते हुए सरकार को मांग पूरी करने के लिए कहा। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष मानपुर देवानंद कौशिक, जनपद सदस्य मोहला महेश कुंजाम भी मौजूद रहे। विधायक मंडावी को सचिवों ने बताया कि इस बार शासकीयकरण होने के बाद ही हड़ताल से हटेंगे। और प्रदेश सरकार की किसी धमकी से अब नहीं डरेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र 2023 में सचिवों से उनका शासकीय करण करने का वादा किया था पर अब तक इसे अमल नहीं किया है। इसकी वजह से आक्रोशित पंचायत सचिव मोहला जिला मुख्यालय में छुरिया मंदिर प्रांगण के समक्ष 18 मार्च से शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

सरकार को सचिवों की मांग माननी चाहिए, मोदी जी की गारंटी नहीं जुमला है
सचिव संघ के हड़ताली मंच पर आकर विधायक मंडावी ने कहा कि आप लोगों के लिए आवाज उठाना मेरा कर्तव्य है।
सरकार को सचिवों की मांग माननी चाहिए। मोदी जी की अगर गारंटी है तो पूरा करना चाहिए वरना मोदी जी की कोई गारंटी नहीं होती है केवल जुमला होता है। जो भी पंचायत स्तर के काम रहता है उसे सुचारू रूप से करने में सबसे बड़ा योगदान सचिवों का रहता है। सचिव पंचायत के कार्यों के संपादन में रीढ़ की हड्डी के सामान है। मैं प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार से मांग करता हूं कि जो विधानसभा चुनाव 2023 में मोदी की गारंटी में शामिल सचिवों के शासकीय करण का वादा किया गया था उसे भाजपा सरकार को ईमानदारी से निभाना चाहिए।

सचिव संघ के द्वारा बताया गया कि पूर्व में विपक्ष में रहते हुए भाजपा के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी नाम से घोषणा पत्र में 100 दिवस के भीतर सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था लेकिन सरकार बनने पर सरकार वादा से मुकर गई है। जिसके कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। हमारा हड़ताल दिल्ली के जंतर मंतर तक चलता रहेगा।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!