BREAKING
छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष पर शासकीय महाविद्यालय खेरथा में पुस्तक मेले का आयोजन मोहला मे हुआ प्रबुद्ध जन सम्मेलन मोहला मे हुआ प्रबुद्ध जन सम्मेलन डौंडीलोहारा शिक्षा अधिकारी की कार्यवाही पर विलंब क्यों - कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीएम आवास निर्माण एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीएम आवास निर्माण एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीएम आवास निर्माण एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीएम आवास निर्माण एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने पीएम आवास निर्माण एवं राजमिस्त्री प्रशिक्षण का किया निरीक्षण दल्ली पालिका द्वारा "पी एम स्वनिधि लोक कल्याण मेला शुभारंभ!
News

– चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता

– पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत, अब साल भर होगा सुगम आवागमन

मोहला 5 अप्रैल 2025। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम चमरूटोला में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान अब पुलिया निर्माण से मिल गया है। बरसात के मौसम में चोरपानी नाले के उफान के कारण लंबे समय से रास्ता बाधित होने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह निर्माण किसी वरदान से कम नहीं है।

पुलिया निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। करीब पच्चीस परिवारों और लगभग एक सौ दस की आबादी वाले इस ग्राम में बरसात के दौरान नाले का पानी गांव को बाकी क्षेत्रों से काट देता था। ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए बाजार, स्कूल, और अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आपातकालीन स्थितियों में कई बार मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण हालात और भी गंभीर हो जाते थे। ग्रामवासियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शासन एवं जिला प्रशासन ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। अब इस पुलिया के बन जाने से न केवल आवागमन साल भर सुचारु रहेगा बल्कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Back to top button
error: Content is protected !!