दल्ली पालिका द्वारा “पी एम स्वनिधि लोक कल्याण मेला शुभारंभ!

दल्ली पालिका द्वारा “पी एम स्वनिधि लोक कल्याण मेला शुभारंभ!
दल्ली राजहरा :-
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला का आयोजन तोरण लाल साहू अध्यक्ष नगर पालिका दल्ली राजहरा के आतिथ्य मे शुभारंभ किया गयाl लोक कल्याण मेला में नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू ने कहा कि यह योजना जून 2020 में प्रारंभ की गई थी जिसमें समस्त शहरी पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी,ऋण सहायता, नियमित ऋण अदायगी के प्रोत्साहन एवं डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु संचालित पुनर्गठित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना मे शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम 10हजार को बढ़ाकर 15 हजार, द्वितीय ऋण की राशि 20हजार को बढ़कर 25हजार किया गया है एवं तृतीय ऋण की राशि 50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है lमुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता सड़क के किनारे पर रहते हुए सस्ते दामों पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l
इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिन्हें पुन पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई है जिससे शहरी पथ विक्रेता जिन्हें रोलिंग के लिए अधिकतम ₹50000 तक का राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगाl इसका फायदा योजना से जुड़ कर शहरी पथ विक्रेता उठा सकते हैंl

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेता लोन हेतु आवेदन कर सकते है l ” लोक कल्याण मेला के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन नगर पालिक मे किया गयाl शहरी पथ विक्रेता 22 सितंबर पानी टंकी के पास वार्ड क्रमांक 9, 24 सितंबर दुर्गा मंच वार्ड क्रमांक 20 एवं 25 सितंबर शहीद चौक मंच वार्ड क्रमांक 14, समय 10 बजे से 2बजे तक शिविर में आकर योजना का लाभ उठाये एवं कार्यालयीन समय में कार्यालय के परियोजना विभाग में पीएम स्व निधि ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं l
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर केतन नायक,पार्षद सुरेश जयसवाल, सामुदायिक संगठक उमेश्वरी नेताम, लक्ष्मी सिन्हा, अभिजीत भगत उपस्थित रहेl