नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया
नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया
जनपद पंचायत मानपुर में आज नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हितग्राही मूलक योजनाओं का निपटान शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कोराचा के सुदूर वनाच्छादित पहाड़ों से घिरे ग्राम बुकमरका में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से शासन की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाएं जैसे पेंशन योजना जिसमे मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा,सुखद सहारा पेंशन, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन,मुख्यमंत्री पेंशन योजना से लाभांवित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना, श्रद्धांजलि योजना,राशन कार्ड से लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण,मनरेगा जॉब कार्ड और भुगतान सम्बन्धित निराकरण किया गया। आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड सहित विभागो द्वारा संचालित अन्य योजना के निराकरण हेतु शिविर का संचालन किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा लोगो को शासन की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपील किया गया। इसके साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 के तहत “जाबो” कार्यक्रम के तहत मतदाता शपथ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि जिसमें श्री धरमू भूआर्य जी मंडल अध्यक्ष भाजपा मानपुर,श्री प्रकाश मिश्रा जी,जनपद सदस्य श्रीमती छाया उईके ,सरपंचगण जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती प्रमिला तुलावी सरपंच कोराचा, श्रीमती पार्वती टेकाम सरपंच ग्राम पंचायत तेरेगांव,श्रीमती सनारो बाई सलामे सरपंच ग्राम पंचायत ढब्बा,ग्राम पटेल,ग्राम प्रमुख सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर मोहम्मद हनीश , वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री गोविंद ध्रुवे सहित जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी क्षेत्र के सचिव , रोजगार सहायक और इस शिविर का लाभ उठाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट