अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध थान चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही.?
सामाचार…
जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
दिनांक- 28/10/2024
💥 अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
💥 आरोपी कनस कुमार उईके पिता भगवान सिह उईके उम्र 29 साल साकिन हथरेल थाना मोहला से की गई जप्ती मात्रा 350 पौवा देशी संत्री शराब महराष्ट्र निर्मित एंव 01 मारूती जैन कार कं० सीजी-07-5679 कुल कीमती 126250/रूपये जप्त।
💥 आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री यशपाल सिंह(भा. पु. से) जिला मोहला मानपुर अं० चौकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मंयक गुर्जर (भापुसे०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरी० रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में आज दिनांक 28.10.2024 को थाना चिल्हाटी के ग्राम चिल्हाटी के आबकारी नाका के पास मिली मुखबिर सुचना के तहत आने जाने वाले वाहनो को चेक किया गया चेकिग के दौरान वाहन मारूती जेन कार कं० सीजी-07-5679 में 350 पौवा देशी संत्री शराब महराष्ट्र निर्मित शराब शील बंद कुल मात्रा 63 बल्क लीटर कीमती 26250/ रूपये एंव वाहन की कीमत 100000/ रूपये कुल जुमला कीमती 126250/ रूपये को आज दिनांक 28.10.2024 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्यवाही में सउनि रत्थूलाल नेताम, प्र०आर० 61 शेख आजम, 48 डीगेश्वर नेताम, 110 नरेन्द्र ठाकुर, आर0 228 राजेश कर्पे 254 मन्नूराम नेताम, 232 जवाहर पाटिल महिला आर0 445 नेहा साहू का सराहनीय योगदान रहा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट…