BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsअंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

सोलर ड्यूल  पंप से  अब गांवो मे  मिलेगा   पानी      मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी(छत्तीसगढ़)समाचार

  

– विद्युत विहीन गांवों के लिए वरदान साबित हुआ सोलर ड्यूल पंप

– सोलर ड्यूल पंप से अब गांवों में मिल रहा है शुद्ध पेयजल

         मोहला 10 अक्टूबर 2024। जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौंकी के ऐसे पहुंच विहीन वनांचल तथा दुर्गम ग्राम जहां विद्युत प्रदाय न होने अथवा सुगम विद्युत आपूर्ति न होने के कारण विद्युत पंप की स्थापना किया जाना संभव नहीं था। ऐसे स्थलों पर क्रेडा के द्वारा सोलर ड्यूल पंप की स्थापना का कार्य वर्तमान में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत ऊंचाई 12/09 मीटर किया जा रहा है। इसके तहत ग्राम में पूर्व से स्थापित सार्वजनिक बोर में सौर ऊर्जा चलित सबमर्सिबल पंप की स्थापना की जाती है तथा इसमें से जल का उद्वहन कर 10,000 लीटर क्षमता के ओवर हैंड वाटर टैंक में जल संग्रहण किया जाता है।
         सोलर पंप की स्थापना से ग्रामवासियों को 24 घंटे श्रम रहित शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है तथा उन्हें अब पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है। पेयजल ग्राम में ही उपलब्ध हो जाता है। अब तक जिला  जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौंकी में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत कुल 461 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जा चुकी है।
         लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजनांतर्गत सोलर ड्यूल पंप स्थापना हेतु सुझाये गये स्थलों पर क्रेडा द्वारा तकनीकी परीक्षण उपरांत संयंत्र स्थापना कार्य किया जाता है तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयंत्र से पाईप लाईन नल कनेक्शन कर पानी घर-घर तक पहुचाया जा रहा हैं। सोलर पंप की स्थापना से ग्राम वासियों को अब अपने ही घर से पेयजल प्राप्त हो रहा है। जिससे वे स्वच्छता की ओर आकर्षित होकर अपने रहन सहन व जीवन शैली में सुधार कर पा रहें है।

*

Back to top button
error: Content is protected !!