BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsअंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

मोहला के दशहरा मैदान मे रानी दुर्गावती की 500 वीं जंयती मनाई गई।

मोहला के दशहरा मैदान मे रानी दुर्गावती की 500वीं जंयती मनाई गई।

जिले समस्त हिन्दू सामाज व विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे मोहला के दशहरा मैदान में रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती मनाई गई। अतिथियो ने महान वीरांगना के छायाचित्र में पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभांरभ की। अतिथियो को गमझा भेंटकर स्वागत किया गया। अध्यक्षता लाललक्ष्मेन्द्र शाह 14गढ़ 360परगना पानावरस राज व मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर वर्मार्जी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व विशेष अतिथि अजम शाह मंडावी जी84 परगना कोराचागढ मानपुर , पूर्व विधायक संजीव शाह जी,टेकराम भंडारी,मानसिंग टेकाम, लखन कलामे,राजेशताम्रकार,उमेन्द्र देवांगन,नंदुरामसाहु,अरूण गुप्ता,
चिंताराम नायक प्रेम गोस्वामी,देवदास पठारी, रामदास साहु,बल्लूरामयादव, दुखूरामआंचला,गन्नूरामतारम,मानिकलाल साहु,भूपेन्द्र कोर्राम, सतीश खंडेलवाल, अभिमन्यूभट्ट,उद्दव यदु, ओमप्रकाश कुंभकार,सावित्री नेताम, योगमाया साहु,प दिनेश ताम्रकार राजेशसिंगी,गुरूद‌यालसाहु ,
सुनीलसोनी ,मुरलीमनोहर साहु खंडेलवाल शामिल रहे। मुख्य वक्ता चन्द्रशेखर वर्मा जी ने कहा कि दुर्गावती वीर वीरागना नारी थी, गढा राज्य की शासक महरानी का विवाह राजपूत राजा दलपत शाह से हुआ। उन्होने मुगल साम्राज्य के खिलाफ
अपने राज्य की रक्षा के लिये लडा जो सदा याद किया जाता है। उनकी वीरता व दृढ निश्चचय के प्रेरणा के कई उदाहरण है। जनजातीय समाज को को प्रेरणा लेनी चाहिये। उनके आर्दशों पर,चलना चाहिये।
ताकि धर्म की रक्षा हो सके। क्षेत्र में बढ़ता धर्मीतरण पर अंकुश लग सके । दुर्गा पंडालो में अष्टमा के दिन शास्त्र की पूजा होनी चाहिये । नवरात्रि पर्व मे शस्त्र व शास्त्र की पूजा अलग महत्व है। मंदिरों में हनुमान चालीशा का पाठ, सूर्योदय से पहले सूर्य नमस्कार, व माता पिता को प्रणाम करने की संस्कार की सीख बच्चो दिये जाये । शाम को घर में दीप जलाये।
पुलेन्द्र सक्सेना विश्व हिन्दू परिषद के छगप्रान्त अध्यक्ष ने कहा कि रानी दुर्गावती की 500 कीं जयंती सारे देश मे मनायी गई । इन्होने 51 वी लड़ाईयां लडी। मुगलों ने समाज को तोड़ने लिये कोई कसर नही छोड़ी,तो इन्होने जनजातीय समाज की रक्षा की।1857 की क्रार्ति कारी आंदोलन मे महरानी का बड़ा योगदान रहा, चमक उठी सन् सत्तावन की वह तलवार पुरानी थी ,खूब लड़ी मर्दानी वो झांसी वाली रानी थी। धर्म के प्रति नफरत फैलाने, समाज को तोडने वालो की साजिश नाकाम करे ।अलगाववादी की नीति से बचे। रानी दुर्गावती ने 24 जुन 1564 को अंतिम सांस ली। उनका बलिदान इतिहास मे अमर रहेगा।
लाललक्ष्मेन्द्र शाह ने कहा कि- क्षेत्र में बढता धर्मातरण चिंता का विषय है। क्षेत्र के सभी समाज प्रमुख व जनजातीय समाज को आव्हान किया कि आप प्रलोभन लालच में व किसी के बहकावे मे न आये,माता पिता के आर्देशो पर चलकर समाज की रक्षा करे। भारतीय संस्कृति मे नारी का बड़ा महत्व है। सभी को रानीदुर्गा केआर्दशो पर चलकर समाज व धर्म की रक्षा करनी चाहिये।
कार्यक़्रम को राजिमशाह ,ने भी संबोधित किया, लखन कलामे ने दुर्गावती केमहान कार्य को लेकर स्वरचित कविता सुनायी।इस अवसर पर मोहला मानपुर अं.चौकीऔधी पानाबरस,कोराचा से लगभग 1200महिला पुरूष शामिल हुये।।
प्रसादी केरूप मे खिचड़ी नारियल प्रसाद बांटी गई। कार्यक्रम का संचालन टेकराम भंडारी

व आभार प्रर्दशन मुरली साहु ने किया।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!