BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

जस झांकी में मोंगरा बैराज एवं जस गायन में हैदलकोड़ो ने पाया प्रथम स्थान

फुलकोड़ो में आयोजित जस झांकी एवं गायन प्रतियोगिता में कुल 35 टीमों ने लिया भाग

मानपुर: मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम फुलकोडो (चोरिया पारा) में दो दिवसीय जस झांकी एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जहां अलग-अलग क्षेत्रों से 35 ख्यातिलब्ध मंडलियों ने हिस्सा लेकर अपने कला का प्रदर्शन किया। जस झांकी में प्रथम जय मां अंबेश्वरी जस झांकी परिवार मोंगरा बैराज, द्वितीय जय मां वैष्णवी जस झांकी मंडली अछोली बालोद, तृतीय जय अम्बे निर्मल जस झांकी परिवार पिनकापार, चतुर्थ जय मां शीतला जस एवं झांकी मंडली बिहरीखुर्द इसी प्रकार जस गायन में प्रथम दाई बस्तरहीन सेवुक परिवार हैदलकोड़ो, द्वितीय जय चंडी मां जस भजन मंडली भाटापारा रायपुर एवं चर्तुथ स्थान नव दुर्गा जस जगराता परिवार आतरगांव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र रावटे ने बताया की फुलकोड़ो में लगातार तीसरे वर्ष जस झांकी एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 जस झांकी एवं 20 जस गायन सहित ख्यातिलब्धी टीमों ने हिस्सा लिया एवं माता रानी के सेवा में नाना प्रकार के प्रसंग तथा भजन के माध्यम से अपना बहुमूल्य समय दिया इसके लिए समिति की ओर से धन्यवाद देता हूं।


दो दिवसीय प्रतियोगिता मंच में जस झांकी एवं गायन प्रतियोगिता के निर्णायक स्वर्ण कुमार कौशिक, रूपचंद अमिला एवं हीरासिंह नाग रहे तथा कार्यक्रम का संचालन बलवंत मंडावी एवं रविंद्र अमिला ने किया। समिति के उपाध्यक्ष दीनू राम चौड़िया, सचिव डोमन कोमरे, कोषाध्यक्ष पूनम कोटपारिया सहित कमलेश पिस्दा, रूपेश कुलहारे, भेषचंद पटेल, परदेशी राम उसारे, बृजबती धुर्वे, निर्भय चौरके, मनोज कोर्राम, सेवा राम तुलावी, नवल सिंह, जीतेश चौड़िया, मदन भुआर्य, चिंतेश्वर अमिला, महेश कुलहारे, मिथलेश धलेंद्र, कृष्णा बोगा, मुकेश दुग्गा, दुलचंद बढ़ाई, भुजबल चौड़िया, राकेश उसारे, जसवंत कोटपरिया, प्रेमप्रकाश अमिला, रेखा धलेंद्र, जयप्रकाश अमिला, पुरन अमिला, खुदीराम कोमरे, पलेश दुग्गा, राजेश तुलावी, सुरेश अमिला, विमल नुरेटी, भारसिंह चौड़िया, नंदकुमार तुलावी, आशीष कोमरे, टिकेश्वर चौरके, नारायण चौड़िया, अभिमन्यु भंडारी, जगदीश चौड़िया, रेतशंकर कोटपरिया, पुरषोत्तम उसारे, सुरेंद्र उसारे, देवप्रसाद कोर्राम, नरेंद्र दुग्गा, चौहान कुंजाम, श्यामदेव रावटे, हेराम बोगा, पुनीत उसारे, संजीव उषारे, भागवत दुग्गा, फणेश्वर सलाम, रोमन हिड़को, महेंद्र धलेंद्र, हिरदे सलाम, कृष्णा राम भंडारी, जय प्रकाश जैनबंधु, दीपक कौशिक, प्रदीप तुलावी, लिखेंद्र अमिला, वासुदेव रावटे, खिलावन अमिला ने कार्यक्रम संचालन में सक्रिय भूमिका निभाया।

Back to top button
error: Content is protected !!