BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
मोहला

गुम मोबाईल त्वरित  पाकर छात्रा भूमिका लोनिया  ने साईबर सेल का आभार जताया.

ओम चन्द्रा ने तत्काल कार्यवाही कर गुम मोबाईल का  पता कर  छात्रा को दिया मोबाईल।

आज दिनांक 09.10.20240 को मोहला महाविद्याल की प्रार्थिया कु भूमिका लोनिया के द्वारा साइबर सेल मोहला में आकर उसके मोबाइल गुम हो जाने की सूचना दी, उसकी सूचना पर साइबर सेल मोहला में पदस्थ आरक्षक ओम चंद्रा के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही किया गया और प्रार्थीय के रीयल कंपनी के मोबाइल को खोजकर मोहला महाविद्याल की छात्रा कु भूमिका लोनिया को गुम मोबाइल को सुपुर्द किया गया l

Back to top button
error: Content is protected !!