मोहला
गुम मोबाईल त्वरित पाकर छात्रा भूमिका लोनिया ने साईबर सेल का आभार जताया.
ओम चन्द्रा ने तत्काल कार्यवाही कर गुम मोबाईल का पता कर छात्रा को दिया मोबाईल।
आज दिनांक 09.10.20240 को मोहला महाविद्याल की प्रार्थिया कु भूमिका लोनिया के द्वारा साइबर सेल मोहला में आकर उसके मोबाइल गुम हो जाने की सूचना दी, उसकी सूचना पर साइबर सेल मोहला में पदस्थ आरक्षक ओम चंद्रा के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही किया गया और प्रार्थीय के रीयल कंपनी के मोबाइल को खोजकर मोहला महाविद्याल की छात्रा कु भूमिका लोनिया को गुम मोबाइल को सुपुर्द किया गया l