शिक्षक मक्खन साहु की अपील…
02 अक्टुबर गांधी जंयती के दिन स्वच्छता पखवाड़ा का अंतिम दिन मोहला के श्याम वाटिका को सुन्दर बनाकर स्वच्छता ही सेवा को चरिकाऱथ किया जा सकता है।
आदरणीय शिक्षक साथियों,
*आशा है आप स्वस्थ व सकुशल होंगे । पिछले कुछ दिनों से हम सब स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे हैं । आप सभी अपने विद्यालय व गांव में स्वच्छता को लेकर विभिन्न कार्य व जागरूकता रैली किए होंगे । कल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती का पावन अवसर है और स्वच्छता पखवाड़ा का अंतिम दिवस है ।* *मोहला में निवासरत शिक्षक साथियों , आप हम चाहे तो स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस " स्वच्छता ही सेवा " के स्लोगन को मोहला की किसी एक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर चरितार्थ कर सकते हैं । यदि आप सभी सहमत हो तो मेरे विचार से मोहला की श्याम वाटिका एक ऐसी जगह है जहां पर हम सभी मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर श्याम वाटिका को स्वच्छ व सुंदर बना सकते हैं । यदि आप मेरे विचार से सहमत हो और स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता देना चाहते हो तो अपनी स्वीकृति प्रदान करें ।* *।। धन्यवाद ।।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विनीत
मक्खन साहू शिक्षक
मोहला
6260905204