BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा।


दल्लीराजहरा :-

पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व में गठित समिति के पुर्नगठन एवम पत्रकार कोष की राशि बढ़ाये जाने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में सौपे गए 12 सूत्रीय मांगों में
पत्रकार कल्याण कोष की राशि बढ़ाकर पांच लाख किया  जाए,सम्मान निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त समाप्त हो ताकि ग्रामीण साथियों को भी लाभ मिले,


सम्मान निधि की राशि 15 हजार की जाए,पत्रकार साथियों के सुरक्षा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह जी ने एक समिति गठित की थी,उसका पुनर्गठन हो, उस  समिति को अधिकार दिया गया था कोई भी पत्रकार साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज होने पर बिना उच्चस्तरीय जांच के चालान पेश नही किया जा सकता था, साप्ताहिक, मासिक समाचार पत्र के संपादक को भी अधिमान्यता दी जाए,प्रदेश में पत्रकारों के लिए भी टोल टैक्स फ्री हो,

प्रदेश के विश्राम गृह में पत्रकारों के लिए आरक्षण की सुविधा हो,शहर की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी वर्ष में दो बार भ्रमण करवाया जाए,वेज बोर्ड के नियमो के अनुसार प्रदेश के पत्रकारों व ग्रामीण संवाददाताओं को भी  वेतन दिलवाने श्रम विभाग कार्यवाही करे,शासकीय विज्ञापनों में प्रदेश के अखबारों,स्थानीय चैनल,को प्राथमिकता दी जाए,रायपुर सहित सभी जिला मुख्यालय ,कस्बों में पत्रकारों को न्यूनतम दर पर जमीन दी जाए,सुकमा जिला के पत्रकार साथियों को एक पुलिस अधिकारी के द्वारा दुर्भावना वस फंसाया गया उक्त बात पुलिस विभाग के जांच में भी सामने आ चुकी है ,उसके आधार पर पत्रकार साथियों के विरुद्ध दर्ज मामला के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आंध्रा पुलिस को प्रस्ताव भेजे जिससे पत्रकार साथियों को न्याय मिल सकेगी आदि मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपते के दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मोहन दास मानिकपुरी,जिला बालोद अध्यक्ष विरेन्द्र भारद्वाज,दल्ली राजहरा ब्लाक अध्यक्ष शेखर गुप्ता,नरेन्द्र खोब्रागडे,शेख नबी,राजेश पटेल सहित संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!