BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
News

– पटवारी श्री हेमंत ठाकुर निलंबित मोहला 26 सितंबर 2024। ग्राम मुरारटोला, पटवारी हल्का नंबर 04 के तत्कालिक पटवारी श्री हेमंत ठाकुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय औंधी तहसील कार्यालय निर्धारित किया गया है। उक्त कार्यवाही आवेदक श्री बृजभूषण देशमुख, निवासी ग्राम मोहला ने श्री संजय मिश्रा द्वारा आवेदक की ग्राम मुरारटोला, पटवारी हल्का नंबर 04 में स्थित 15 एकड़ भूमि का फर्जी तरीके से बिक्री करने तथा सरकारी राजस्व पोर्टल में छेड़खानी कर नाम परिवर्तन किये जाने के संबंध में जांच किये जाने की मांग किये जाने पर अनुविभागिय अधिकारी राजस्व मोहला, तहसीलदार मोहला एवं अंबागढ़ चौकी द्वारा संयुक्त जांच किया गया है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम मुरारटोला, पटवारी हल्का नंबर 04 की भूमि को फर्जी तरीके से दस्तावेज कूटरचित कर विक्रय किये जाने एवं राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ किये जाने में प्रथम दृष्टया संलिप्ता पाई गई है। उक्त कृत्य में तात्कालिक पटवारी श्री हेमंत ठाकुर की भूमिका संलिप्तता पाये जाने पर कार्यवाही की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!