व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक..व्यापारियों को मिलेगी मज़बूती
व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी बने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक..व्यापारियों को मिलेगी मज़बूती
दल्लीराजहरा :-
श्री वाधवानी को यह दायित्व मिलने से बालोद जिले व्यापारी वर्ग व पार्टी में खुशी की लहर
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक श्री लाफ़चंद बाफना व भाजपा बालोद जिले के अध्यक्ष श्री पवन साहू की सहमति से दल्ली राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री गोविन्द वाधवानी को बालोद जिला भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है ।
इस नियुक्ति से पूरे व्यापारियों में हर्ष का माहौल बना हुवा है , गोविन्द वाधवानी व्यापारियो के साथ नगर एवम समस्त जिले के हित के लिए हमेशा से लड़ते आ रहे हैं ।
सभी के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले श्री वाधवानी की नियुक्ति से निश्चित ही बालोद जिले में पार्टी से व्यापारियो के बीच मजबूती मिलेगी व व्यापारी व पार्टी के बीच सेतु का कार्य करेंगे |
नियुक्ति पर श्री वाधवानी ने जताया शीर्ष नेतृव का आभार
गोविन्द वाधवानी ने कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष किरण सिह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश संयोजक लाफ़चंद बाफना, श्रीचंद सुंदरानी, पवन साहू, प्रमोद जैन , राकेश यादव, चेमन देशमुख, कृष्णकांत पावर, यशवंत जैन, यगदत्त शर्मा, राकेश यादव का आभार व्यक्त करता हु ,जिस विश्वास से आप सभी ने मुझे ज़िम्मेदारी सौंपी है , मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और पार्टी की रीति-नीति तथा देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली श्री विष्णुदेव साय जी की सुशासन सरकार की योजनाओं को अंतिम चरण के व्यक्ति तक पहुंच सके ये सुनिश्चित करूँगा ।
नियुक्ति से व्यापारियों व भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए लगाया बधाइयों का तांता
बधाई देने वाले में सुदेश सिंह, सुरेश जायसवाल, स्वाधीन जैन, विशाल मोटवानी, जयदीप गुप्ता, मनोज दुबे, रमेश जैन, गीता मरकाम,प्रेम जायसवाल, संदीप गोगड़, अशोक लोहिया, महावीर जैन, अमित जायसवाल, संजीव सिंग, आशीष लालवानी , हितेश कुमार, योगेन्द्र सिन्हा, आलोक जैन, रुचिन जैन, विकास ओटवानी, प्रकाश साहू, साहिल स्वर्णकार, पुनीत पटेल, अर्जुन यादव, जीतू ठाकुर, अभिजीत श्रीवास्तव, वैभव तिवारी, मुकेश खस , बिट्टू कनोजिया, देव पिपरे, राहुल सिंग आदि बड़ी संख्या में जिले भर के व्यापारियों एवम भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।