

*जिला बालोद में जिला चिकित्सालय अपने अनेक कार्यप्रणाली से विवादों व सुर्खियों में छाया रहता है व जिला चिकित्सालय पर सवालियां निशान लगते रहते है ऐसा ही मामला जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मित्र के नाम पर लाखों की धोखागढ़ी व ठगी का मामला सामने आया है जिसमें जिला हास्पीटल बालोद के आयुष्मान मित्र योजना अंतर्गत पदस्थ चेलक बघेल उर्फ बंटी बघेल,, आयुष्मान मित्र आफरेटर कमल किशोर खैवार,जिला समनवयक अधिकारी पुरेन्द्र साहू आडिटर,विकास शाही एच आर विडाल हेल्थ टी पी ए पी बी टी कंपनी रायपुर एवं ताम्रध्वज साहू नेटवर्किंग आपरेटर की संयुक्त गिरोह रुपी सेडीकेड बनाकर श्री मती रेणुका साहू पति योगेश साहू से नौकरी लगाने के नाम पर 9लाख 81800रुपय की धोखाधड़ी व ठगी की गई है व इस पुरे घटनाक्रम में जिस तरह फर्जी सर्टिफिकेट व जिला चिकित्सालय में आफिसर बनकर प्रशिक्षण लगाकर पुरी तरह सुनियोजित तरीके से कार्य को अंजाम देते रहे व रकम को बारी बारी से लेकर ये सारे लोग अपने कार्यप्रणाली को अंजाम देते रहे जब आर टी आई संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत निषाद ने गंभीरता से लेते फर्जी किए हुए मुखिया जो और कुछ लोगों से लाखों की ठगी कर ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे है ऐसे सिटिकेड गिरोह बनाकर जिस प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसे जगह पर खेल खेल रहे है पर प्रशासन की निष्क्रियता व जिला प्रशासन पर सवालिया निशान है