जिला पंचायत सदस्य प्रभा रामलाल नायक ने पहली प्राथमिकता सड़क को बनाने की बात कही

कन्याडबरी
बालोद जिले के डौंडीलोहारा मुख्यालय से दूर डौंडीलोहारा विकास खंड व गुंडरदेही विधान सभा देवरी क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6से वरिष्ठ आदिवासी नेता रामलाल नायक जो क्षेत्र में परिचय के मोहताज नही है जो लगातार आदिवासियों के हक व सरक्षण के लिए सतत् संघर्ष व आवाज उठाते रहे व बीते समय में आरक्षण की मांग की लड़ाई में राजधानी के आंदोलन में अहम भुमिका निभाई इसी परिप्रेक्ष्य में महिला सीट आने पर प्रभा नायक को इस चुनाव के महासंग्राम में कुच किया व दिग्गज महिला नेता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा नायक को हराकर एक इतिहास रचा, जानकारी में बता दे की चंद्रप्रभा सुधाकर जो 30वर्षो से दुर्ग जिला अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से कांग्रेस की दिग्गज महिला नेता के रुप में लोकप्रिय है

व ऐसी दिग्गज आदिवासी महिला नेता को हराकर एख इतिहास बनाया व चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता सड़क बनवाने की है जानकारी में बता दे की 30वर्षो में आज तक संबलपुर नांहदा से कन्याडबरी तक की जर्जर सड़क जो आज तक दो बार ही बनी है पर लिपापोती ज्यादा दिनों तक नही टिकी लिहाजा सड़क जर्जर स्थिति में है संबलपुर से कन्याडबरी तक दो किलोमीटर की दूरी तय करने में आधा घंटे का समय लगता है रास्ता व सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है की स्कुल के बच्चो को बरसात के समय अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है भाजपा के सत्ता सरकार में बालमुकुंद देवांगन, विरेन्द्र साहू व कांग्रेस के शासन काल में राजेन्द्र राय,कुंवर सिंह निषाद जैसे दिग्गज नेता भी इस क्षेत्र की सुध नही ली,,इसी क्षेत्र में कांग्रेस की दिग्गज महिला प्रतिमा चंद्राकर भी विधायक रही है,,

प्रभा रामलाल नायक ने बताया की अनेक बार बड़े जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन को अवगत कराया गया पर इस जर्जर सड़क को बनवाने किसी ने पहल नही की,,कनयाडबरी से चेन्दरीबन नवांगांव की दूरी मेनरोड में निकलती है पर गांव व क्षेत्रीय ग्रामीणों को देवरी मुख्यालय हर किसी जरुरी कार्य से जाना पड़ता है जो सड़क के जर्जर होने के कारण घंटो का समय लगता है इन सारी समस्याओं को देखते मेरी पहली प्राथमिकता कन्याडबरी से संबलपुर नांहदा तक पक्की सड़क बनवाने की है व वरिष्ठ आदिवासी नेता रामलाल नायक जो देवरी भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष है रामलाल नायक ने कहा की बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है की कन्याडबरी गांव जो सड़क की दुर्दशा के कारण गांव में जो शिक्षा का अलख जगना चाहिए वह दुखदायी है बच्चों को घर से निकलते जो मानसिक परेशानियों से जुझना पड़ता है जिससे वे पढ़ाई का मनोबल गिर जाता है रामलाल नायक वरिष्ठ दिग्गज आदिवासी नेता होने के साथ सोसायटी के पदाधिकारी भी रह चुके है आज इस देवरी मुख्यालय में तहसील व देवरी मुख्यालय एक राजनीतिक मुख्यालय बन चुकी है व इस देवरी क्षेत्र से जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख,जनपद अध्यक्ष कांति प्रकाश सोनबरसा,जिला पंचायत के सभी भाजपा नेता इसी क्षेत्र से है व भाजपा के डबल इंजन सरकार में इसका लाभ मिलेगा वन्याडबरी से संबलपुर नांहदा तक की जर्जर सड़क से लोगों को निजात मिलेगी
