
मोहला, 19 जुलाई 2025 –
“जय महाकाल” के उद्घोष और हरियाली के संदेश के साथ मुक्तिधाम मोहला में आज वृक्षारोपण-2025 अभियान के तृतीय वर्ष का आयोजन किया गया।
“66 – जहाँ हरियाली, वहाँ खुशहाली” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि हर परिवार को प्रकृति से जोड़ना है।
इस अवसर पर मुक्तिधाम उत्थान समिति मोहला द्वारा ग्रामीण जनों को आमंत्रित करते हुए पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से किया गया, जिसमें मोहला के सम्मानित ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह से भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम स्थल – मुक्तिधाम मोहला
दिनांक – शनिवार, 19 जुलाई 2025
समय – प्रातः 09:00 बजे
इस आयोजन के माध्यम से एक महत्वपूर्ण तथ्य भी जनमानस को बताया गया कि —
एक व्यक्ति को सालभर ऑक्सीजन देने के लिए 7 से 8 परिपक्व वृक्षों की आवश्यकता होती है!
इसलिए आज लगाया गया एक पौधा, आने वाले कल की सांसों की सुरक्षा है।
विनीत: मुक्तिधाम उत्थान समिति, मोहला
संदेश:
“एक पेड़ अपने परिवार के नाम लगाइए –
धरती को हरियाली से सजाइए।”
—