
🔴 खाद की किल्लत पर कांग्रेस की नौटंकी: किसानों को किया जा रहा गुमराह -संजीव शाह
| मोहला
जिले में डीएपी खाद की आपूर्ति को लेकर चल रही अस्थायी समस्या के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने और खाद संकट को राजनीतिक नौटंकी बनाने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक व संसदीय सचिवने कहा कि – “कांग्रेस के नेताओं को किसानों की चिंता नहीं, बल्कि राजनीतिक रोटियां सेंकने की फिक्र है। खाद की आपूर्ति में थोड़ी देर जरूर हुई है, लेकिन प्रशासन और सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि – “कांग्रेस नेताओं द्वारा खाद को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना व घेराव देकर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरना किसानों के साथ सबसे बड़ा मजाक है।”
भाजपा नेताओं ने यह भी दावा किया कि खाद की उपलब्धता को लेकर सरकार ने पहले ही पर्याप्त उपाय कर रखे हैं और आगामी दिनों में वितरण व्यवस्था और बेहतर होगी।
वहीं दूसरी ओर किसान संगठन इस विवाद से इतर मांग कर रहे हैं कि खाद वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी हो और प्राथमिकता उन्हीं को मिले जिन्हें तत्काल जरूरत है।
📌 निष्कर्ष:
जहाँ एक ओर खाद संकट को लेकर किसानों में चिंता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाज़ी से यह मुद्दा और भी गर्माता जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन जल्द समाधान कर किसानों को राहत कब तक दिला पायेगा।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।