BREAKING
युक्ति करण की योजना को बना दिया विवादित मुद्दा शिक्षा विभाग में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम विरुद्ध हो रहा है कार्य 💥 थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... - धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** सीमित संसाधन पर भी अपना मेहनत, लगन और ईमानदारी लगाएं बच्चें सफलता मिलेगी: देवानंद कौशिक - वनांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ प्रधानमंत्री बिजली मुक्त योजना
Newsछत्तीसगढ़मोहला

खाद की किल्लत पर कांग्रेस की नौटंकी:किसानों को किया जा रहा गुमराह-संजीव शाह


🔴 खाद की किल्लत पर कांग्रेस की नौटंकी: किसानों को किया जा रहा गुमराह -संजीव शाह

| मोहला

जिले में डीएपी खाद की आपूर्ति को लेकर चल रही अस्थायी समस्या के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर किसानों के बीच भ्रम फैलाने और खाद संकट को राजनीतिक नौटंकी बनाने का आरोप लगाया है।

पूर्व विधायक व संसदीय सचिवने कहा कि – “कांग्रेस के नेताओं को किसानों की चिंता नहीं, बल्कि राजनीतिक रोटियां सेंकने की फिक्र है। खाद की आपूर्ति में थोड़ी देर जरूर हुई है, लेकिन प्रशासन और सरकार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है।”

उन्होंने आगे कहा कि – “कांग्रेस नेताओं द्वारा खाद को लेकर कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना व घेराव देकर मीडिया में सुर्खियाँ बटोरना किसानों के साथ सबसे बड़ा मजाक है।”

भाजपा नेताओं ने यह भी दावा किया कि खाद की उपलब्धता को लेकर सरकार ने पहले ही पर्याप्त उपाय कर रखे हैं और आगामी दिनों में वितरण व्यवस्था और बेहतर होगी।

वहीं दूसरी ओर किसान संगठन इस विवाद से इतर मांग कर रहे हैं कि खाद वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी हो और प्राथमिकता उन्हीं को मिले जिन्हें तत्काल जरूरत है।

📌 निष्कर्ष:
जहाँ एक ओर खाद संकट को लेकर किसानों में चिंता है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाज़ी से यह मुद्दा और भी गर्माता जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन जल्द समाधान कर किसानों को राहत कब तक दिला पायेगा।
योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!