

बीजाभाठा शासकीय प्राथमिक शाला का मामला पर शासन प्रशासन मौन
शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए 15 दिवस हो चुके हैं बच्चों का शाला प्रवेश नहीं
स्कूल में तालाबंदी मामले का अभी तक समाधान नहीं
व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने में नाकाम जिम्मेदार शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं
विकास खंड व जिले के सत्ता रूढ़ पार्टी के नेता मामले पर उदासीन
शिक्षिका उषा बोरकर पर कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटका
आयुक्त संभाग दुर्ग के निर्देश का शिक्षा अधिकारी द्वारा अवहेलना
विधायक के निर्देश का किया अनदेखा
डौंडीलोहारा —- बीजाभाठा शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षका उषा बोरकर सहित मामले में लिप्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा हिमांशु मिश्रा व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडीलोहारा अश्वन साहू को निलंबित करने का आवेदन बीजाभाठा ग्रामीणों, सरपंच व जनपद सदस्य ने संयुक्त संचालक व आयुक्त संभाग दुर्ग को दिया जिस पर आयुक्त द्वारा अंकित टीप पर संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को उषा बोरकर शिक्षिका को पूर्व शिकायत के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया, लेकिन उस निर्देश का मजाक बना दिया गया।इस मामले पर किसी प्रकार अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद के दुरभाष के निर्देश का अवज्ञा शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।