BREAKING
युक्ति करण की योजना को बना दिया विवादित मुद्दा शिक्षा विभाग में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम विरुद्ध हो रहा है कार्य 💥 थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... - धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** सीमित संसाधन पर भी अपना मेहनत, लगन और ईमानदारी लगाएं बच्चें सफलता मिलेगी: देवानंद कौशिक - वनांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ प्रधानमंत्री बिजली मुक्त योजना
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन…

शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के आह्वान पर चार सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री मंत्री के नाम सौपा sdm और beo को ज्ञापन

मानपुर //- प्रदेश के 1,80,000 शिक्षक आज एक बार फिर से स्कूलों की पढ़ाई छोड़ सड़कों पर उतरे। शिक्षकों ने राज्य सरकार को साफ-साफ और दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में राज्यभर के सभी स्कूलों में तालेबंदी कर वे सभी अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाएंगे और सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा, केदार जैन, वीरेंद्र दुबे, संजय शर्मा ,विकास राजपूत ,शंकर साहू आदि ने विभिन्न जिलों में आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 के पहले प्रदेश के समस्त शिक्षकों से कई वादा किए थे जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया था। जिसमें सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, प्रथम सेवा गणना करने, पदोन्नति करने सहित अनेको लिखित एवं मौखिक वादे किए गए थे। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार ने एक भी वादे पूरी नहीं की है।

सरकार लगातार शिक्षकों से विवाद मोल ले रहे हैं। सरकार द्वारा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है। स्कूलों में शिक्षकों की संख्या दिन प्रतिदिन घटाई जा रही है। प्रदेश के आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने की बाते कही जा रही है लेकिन जब शिक्षकों को ही स्कूलों से हटाएंगे और स्कूलों को बंद करेंगे तो कहां से शिक्षा में गुणवत्ता आएगी। *ब्लॉक मानपुर के शत प्रतिशत शिक्षक संवर्ग इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुये,जिला संचालक ,शिवेन्द्र यादव, ब्लॉक संचालक चन्द्रशेखर ठाकुर, किशोर कुमार साहू, रजऊ राम पोया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षिका सोना साहू को माननीय न्यायालय के आदेश पर एरियर्स राशि सहित क्रमोन्नति वेतनमान दिया गया है। लेकिन उक्त आदेश का पालन राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक रूप से अभी तक नहीं किया गया है। प्रदेश के शिक्षकों ने मांग की है कि सोना साहू के तर्ज पर राज्य के सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति वेतनमान का एरियर्स राशि सहित लाभ दिया जाए। साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पेंशन सहित समस्त लाभ दी जाए। पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर डीएड योग्यताधारीयो को भी पदोन्नत किया जाए। तथा 2008 के सेटअप को लागू करके युक्तिकरण किया जाए एवं वर्तमान में हुए युक्तिकरण को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।* शिक्षक साझा मंच के समस्त 23 प्रदेश संचालकों ने विभिन्न जिलों एवं ब्लॉकों में राज्य सरकार को सीधे सीधे और दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि आज प्रदेश के पूरे सभी 146 विकासखंडों में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर स्कूलों को छोड़कर सड़कों पर उतरे हैं और अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। यदि आने वाले दिनों में सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो प्रदेशभर के स्कूलों में तालेबंदी कर सभी शिक्षक सड़क पर उतरकर अपने मांगों के लिए संघर्ष करेंगे एवं बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित होने पर जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!