BREAKING
युक्ति करण की योजना को बना दिया विवादित मुद्दा शिक्षा विभाग में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम विरुद्ध हो रहा है कार्य 💥 थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... चार सुप्रीम मांगों को लेकर शिक्षको ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन... - धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** तेजकरण के अखबारों का संकलन गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्डस हेतु प्रस्तावित…** सीमित संसाधन पर भी अपना मेहनत, लगन और ईमानदारी लगाएं बच्चें सफलता मिलेगी: देवानंद कौशिक - वनांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हुआ प्रधानमंत्री बिजली मुक्त योजना
छत्तीसगढ़डोंगरगढ़दल्लीराजहराबालोदराजनांदगांव

फार्महाउस योगाश्रम में गांजा बेचने वाला योगी बाबा गिरफ्तार

राजनांदगांव


फार्महाउस योगाश्रम में गांजा बेचने वाला योगी बाबा गिरफ्तार

फार्महाउस योगाश्रम में बेंच रहा था अवैध रूप से गांजा
आरोपी से 1.993 किलोग्राम गांजा जप्त
फार्महाउस से आपत्तिजनक अनैकित सामान बरामद

आरोपी विगत 10 वर्षों से गोवा में चला रहा था योगाश्रम
आरोपी गोवा में विदेशी पर्यटकों को सिखाता था योगाध्यान
आरोपी 10 से अधिक एनजीओ संस्थान का बताता है स्वयं को डायरेक्टर
आरोपी के एनजीओ संस्थानों किया जा रहा है जांच
आरेापी 100 से अधिक देशों में बताता है यात्रा करना

आरोपी 20 वर्ष बाद वापस डोंगरगढ़ आकर कर रहा था योगाश्रम निर्माण आरोपी गोवा की शैली में करना चाहता था डोंगरगढ़ में योगाश्रम निर्माण फार्म हाउस की संदिग्ध गतिविधियों में थी पूर्व से पुलिस की नजर
क्षेत्र के युवाओं व पर्यटकों को गांजा बेचकर कर रहा था उनका भविष्य खराब


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ं डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, अवैध गांजा, शराब, विक्रेता चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 24.06.2025 को मुखबीर कि सूचना पर प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास योगी बाबा कांती अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 45 वर्ष साकिन प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास डोंगरगढ़ के द्वारा अपने फार्म हाउस पर अवैध गांजा रखकर बेचने कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर और पुलिस बल के साथ प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित योगी बाबा कांतीलाल अग्रवाल के फाॅर्म हाउस मे विधिवत रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर फाॅर्म हाउस मे उपस्थित संदेही योगी बाबा कांती अग्रवाल को अवैध गांजा रखने बेचने की सूचना से अवगत कराकर उसकी सहमति से गवाहों के समक्ष विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान बरामदा में रखे दीवान के अंदर से दो पंैकेट मादक पदार्थ अवैध गांजा बरामद होने पर आरोपी योगी कांती अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 45 वर्ष से अवैध गांजा कुल वजन 1.993 किलोग्राम किमती- 20000/-रू0 को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट कि धारा 20(ख) के तहत विधिवत गिरफ्तार कर बाद कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया गया। कार्यवाही दौरान आरोपी फार्महाउस योगाश्रम से अवैध गांजा के साथ आपत्तिजनक अनैतिक सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्वयं डोंगरगढ़ का स्थाई निवासी होना जो विगत 20 वर्षों से गोवा में योगाश्रम चलाना जिसमें विदेशी पर्यटकों को योगाध्यान सिखाना बताता है एवं 100 से अधिक देशों की यात्रा, 10 से अधिक एन0जी0ओ0 संस्था का डायरेक्टर होना बताया है। आरोपी गोवा के तर्ज पर डोंगरगढ प्रज्ञागिरी के पास 02 माह से योगाश्रम का निर्माण कर था। आरोपी के एनजीओ संस्थान व विदेश यात्रा की जांच कर विधि पुर्वक कार्यवाही की जायेगी।



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उनि0 भूषण चंद्राकर, सउनि0 मुजिब रहमान कुरैशी, प्र0आर0 राणा प्रसन्ना, आरक्षक चितेश गात्रे, अजय पटले, अशोक यादव, योगेश साहू, का विशेष योगदान रहा है।

नाम आरोपीः- योगी कांती अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल उम्र 45 वर्ष साकिन प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव छ0ग0

जप्तीः-गांजा कुल वजन 1.993 किलोग्राम किमती- 20000/-रू0।


संतोष सहारे

Bharat 24 News

Back to top button
error: Content is protected !!