नम्रता सिंह को राजनीतिक खुन्नस में बदनाम करने की हो रही है साजिश
मोहला -जननायक के रूप मे मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले मे संघर्ष कर रही आदिवासी गोड समाज से ताल्लुक रखने वाली भाजपा नेत्री तथा जिला पंचायत सदस्य नम्रता सिंह कुछ कतिपय लोगों के आंखों में अब खटक रही है। जन समस्या निवारण शिविर में श्रीमती सिह के जाति प्रमाण पत्र को लेकर दाखिल किया गया शिकायत को मुद्दा बनाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि नम्रता सिह का जाति प्रमाण पत्र छानबीन व प्रमाणित दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया है। विरोधी उनका नाम खराब करने तरह-तरह के हथकंडे लगातार अपना रहे हैं बताया गया कि शिकायत को प्रशासनिक स्तर पर खारिज कर दिया गया है और शिकायतकर्ता को जिला छानबीन समिति में जाने का निर्देश दिया गया है। बताया गया कि इस संपूर्ण मामले में मानपुर निवासी शिकायतकर्ता कुछ माह पूर्व नक्सलियों से संबंध रखने के आरोपों में न्यायालिन अभिरक्षा में एनआईए के मामले में जेल गया था । जिसके शिकायत को प्रशासन ने निरस्त कर जिला छानबीन समिति में जाने का निर्देश दिया गया है।अब इस प्रकरण को जाति प्रमाण पत्र के रूप में बदनाम करने कि साजिश के तौर पर नम्रता सिंह का नाम उल्लेख कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।