BREAKING
- दूरस्थ गांवों से डिजिटल कक्षाओं तक जमीनी बदलाव ‘विकसित भारत’ की मिसाल–केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चं... लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
Newsछत्तीसगढ़मोहला-मानपुर

*मां बम्लेश्वरी शारदा महिला समुह ग्राम मोह भट्टा की महिलायें बांस से बनी निर्मित सामान बेचकर लाभ अर्जित कर जिला का नाम कर रही है रोशन **

*मां बम्लेश्वरी शारदा महिला समुह ग्राम मोह भट्टा की महिलायें बांस से बनी निर्मित सामान बेचकर लाभ अर्जित कर जिला का नाम रोशन कर रही है। **
जिले के मोहला विकास खंड के ग्राम मोहभट्ठा के महिलाओं ने बताया कि बांस से बना सामान बेचकर हम अच्छा लाभ अर्जित कर रहे है। हम बिहान समुह से जुड़ी है। श्रीमती जानकी मंडावी ने बताया कि हमारे महिला समुह लगभग 50-60महिलाये जुड़ी हुई है। हमे तीन माह का प्रशिक्षण मिला है। बांस शिल्प कला से निर्मित सामान बेचकर व आर्डर मिलने पर शासकीय व अन्य जगह पर सभी प्रकार के फाईल बेचकर लाभ अर्जित कर रहे है। अभी तक अल्प समय मे ही लगभग साठ हजार रूपये का लाभ अर्जित कर लिये है। सभी जगह हमारे कार्यो मे सहयोग मिल रहा है व लोगों के द्वारा महिला समुह के कार्यो को सराहा जा रहा है।
मोहला प्रवास पर छग के राज्यपाल रमन डाका ने कलेक्टर परिसर मे लगाये स्टाल पर हमारे द्वारा निर्मित सामान का अवलोकन किया। कार्य की सराहना की।


पूर्व विधायक व संसदीय सचिव संजीव शाह ने व जिला जनपद के जनप्रतिनिधि नेकृषि विभाग द्वारा कलेक्टर परिसर मे लगाये गये हमारे स्टाल का निरीक्षण किया,  संजीव शाह जी ने 10नग पैड फाईल खरीदकर व योगेन्द्र सिंगने मोहला ने मोबाइल स्टैंड खरीदा हमे नारी शक्ति करण की दिशा मे आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया।

*जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट**

Back to top button
error: Content is protected !!