BREAKING
- दूरस्थ गांवों से डिजिटल कक्षाओं तक जमीनी बदलाव ‘विकसित भारत’ की मिसाल–केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. चं... लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी लगातार बारिश से औंधी गांव में जनजीवन प्रभावित, घरों में घुसा पानी जिला भाजपा कार्यालय मोहला में प्रदेश संगठन महामंत्री का भव्य स्वागत हरेली तिहार : छत्तीसगढ़ी संस्कृति का पर्व, प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक राजू कुरैशी जंगली जानवरों की आमद से ग्रामीणों में दहशत, तेंदुए और हाथी का आतंक – कई गांव प्रभावित भ्रष्टाचारियों को बचाने जनता को किया जा रहा है परेशान-दिलीप वर्मा.... इसको कहते हैं चोरी ऊपर से सीना... - शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों का करें सुव्यवस्थित संचालन –कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजाप... कोराचा मे जंगली हाथी की दस्तक.. दशहत मे ग्रामीण
छत्तीसगढ़मोहला

मोहला:- स्कूल में अध्ययनरत शतप्रतिशत बच्चों का बनाया गया जाति प्रमाण पत्र

सामाचार…

मोहला:- स्कूल में अध्ययनरत शतप्रतिशत बच्चों का बनाया गया जाति प्रमाण पत्र
जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम माडिंग पिडिंग धेनु के शिक्षकों एवं ग्रामीणों की जागरूकता से पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत सभी पात्र बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बन गया है। संस्था के प्रधान पाठक प्रमेन्द्र कुमार देशलहरे ने बताया कि संस्था में कक्षा 6 से 8 तक 32 विद्यार्थी अध्यनरत है जिनमें सभी विद्यार्थियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बन गया है। यह उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और पालकों के सहयोग से हुआ है।


इसी कड़ी में उल्लेखनीय है कि विकासखंड मोहला के पूर्व माध्यमिक शाला दनगढ़, मचांदुर , मोहभट्ठा, कन्या माध्यमिक शाला मोहला , हायर सेकंडरी स्कूल कोर्रामटोला, हाई स्कूल केवटटोला में भी अध्यनरत सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विकासखंड मोहला के शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी समर्पित होकर काम कर रहे हैं। शतप्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने प्रशंसा की है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!