
सामाचार…
मोहला:- स्कूल में अध्ययनरत शतप्रतिशत बच्चों का बनाया गया जाति प्रमाण पत्र
जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम माडिंग पिडिंग धेनु के शिक्षकों एवं ग्रामीणों की जागरूकता से पूर्व माध्यमिक शाला में अध्यनरत सभी पात्र बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बन गया है। संस्था के प्रधान पाठक प्रमेन्द्र कुमार देशलहरे ने बताया कि संस्था में कक्षा 6 से 8 तक 32 विद्यार्थी अध्यनरत है जिनमें सभी विद्यार्थियों का स्थाई जाति प्रमाण पत्र बन गया है। यह उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन और पालकों के सहयोग से हुआ है।


इसी कड़ी में उल्लेखनीय है कि विकासखंड मोहला के पूर्व माध्यमिक शाला दनगढ़, मचांदुर , मोहभट्ठा, कन्या माध्यमिक शाला मोहला , हायर सेकंडरी स्कूल कोर्रामटोला, हाई स्कूल केवटटोला में भी अध्यनरत सभी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं पर विकासखंड मोहला के शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी समर्पित होकर काम कर रहे हैं। शतप्रतिशत बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया ने प्रशंसा की है।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।