BREAKING
बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी बाबा साहेब आंबेडकर शोषितों, वंचितों के मसीहा -इन्द्रशाह मंडावी करारोपण अधिकारी की ऐसी सरकारी विकेंसी जो घर तबाह कर दिया मोहला विकास खंड के ग्राम हीड़कोटोला के ग्रामवासी सरहद सीमा को लेकर परेशान पी एम श्री सेजेस डौंडीलोहारा के परिणाम घोषित मार्च माह का ऱाशन न मिलने पर ततोड़ा के ग्रामवासियों ने खाद्य विभाग से की शिकायत हिंद सेना प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बालोद कलेक्टर को दिया ज्ञापन *तरुण नाथ योगी ने कहा की गैर इमारती लकड़ियों के काटने पर अनेक कदम उठाए जा सकते है मोहला अंचल में बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित मोहला अंचल में बारिश व तुफान से जनजीवन हुआ प्रभावित
छत्तीसगढ़मोहला

– दिवंगत शिक्षकों के परिवार को दी गई अनुकम्पा नियुक्ति

– दिवंगत शिक्षकों के परिवार को दी गई अनुकम्पा नियुक्ति मोहला 7 अप्रैल 2025। शिक्षा विभाग में कार्यरत तीन दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर एक मानवीय पहल की गई है। यह आदेश जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया द्वारा जारी किया गया एवं तीनों को कलेक्टर महोदया के द्वारा जिला कार्यालय के

सभा कक्ष में अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वालों में दिवंगत शिक्षक राजकुमार भुआर्य की पत्नी श्रीमती प्रतिभा भुआर्य, दिवंगत आत्माराम जुरेशिया के पुत्र सास्वत जुरेशिया, एवं दिवंगत शिक्षक देवाराम मंडावी की पत्नी हेमा मांडवी हैं। तीनों को चतुर्थ श्रेणी भृत्य पद पर नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि करमरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता आत्माराम जुरेशिया के निधन के पश्चात मात्र एक माह में उनके पुत्र सास्वत जुरेशिया को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाना विभाग की शीघ्र कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!