जनपद अध्यक्ष कांति प्रकाश सोनबरसा व उपाध्यक्ष जयलाल मालेकर बने

डौंडीलोहारा,,,बालोद जिला के डौंडीलोहारा जनपद पंचायत डौंडीलोहारा का जनपद चुनाव का महासंग्राम बहुत ही प्रोफाइल था क्योंकि छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री का गढ़ व विधान सभा व वर्तमान विधायक व बालोद जिला में बालोद जिले के निर्माण के बाद कांग्रेस का गढ़ रहा है ऐसे में भाजपा के सत्ता सरकार में भाजपा कोई कसर नही छोड़ी चुनाव को जीतने में क्योंकी पिछला जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर कांग्रेस समर्थित सदस्य जो जनपद के सिंहासन पर कब्जा जमाया व कैबिनेट मंत्री व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद के कार्यकाल व विकासखंड के इन नेताओं का डौंडीलोहारा विकासखंड के अंतर्गत है क्योंकि डौंडीलोहारा विकास खंड में गुंडरदेही विधान सभा के देवरी क्षेत्र से 20किलोमीटर का जगह समाहित है व इस जनपद पंचायत चुनाव में आज जैसे ही कांति प्रकाश सोनसरसा का नाम सामने आया क्षेत्र में खुशियों की लहर फैल गई व समर्थक डौंडीलोहारा के जनपद स्थल पर जशन मनाने लगे डौंडीलोहारा नगर में जयलाल मालेकर का नाम उपाध्यक्ष के तौर पर घोषणा हुई ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ पुरी टोलियां नारों के साथ खुशी से झुम रहे थे यह जनपद चुनाव इतना महत्वपूर्ण था क्योंकि पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक के गढ़ में किला को धवस्त करना व जनपद उपाध्यक्ष जयलाल मालेकर जो लगातार 20वर्षो से जनपद सदस्य व पांच वर्ष जनपद अध्यक्ष के रुप में अपने दायित्व का निर्वहन किया है इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद में जयलाल मालेकर का जनपद उपाध्यक्ष बनना जनपद पंचायत के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि उन्हे लंबे समय का बेहतरीन कार्यप्रणाली मालूम है व क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है बिजली,पानी,सड़क व ग्रामीणों की मुलभुत सुविधाएं जो आज गांव गांव मेंआज समस्या बनी हुई है उन्हे साकार करना एक चुनौती होगा क्योंकी पिछले कांग्रेस सरकार में जिस प्रकार करोड़ो की राशि का नरवा,गरवा,घुरवा बाड़ी के अंतर्गत कागजी कार्यवाही में जनपद के अंतर्गत गांव गांव में आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है ऐसे समस्त कारको को एक बेहतरीन रुप देना चुनौती होगा