पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड 14 के पार्षद द्वारा किया जा रहा है जंक लगे टंकी का मरम्मत…

और दूसरी तरफ कई महीनों से नगर पालिका द्वारा किया गया बोर खनन को चालू होने की आश में बैठे है मोहल्ले वासी.. की कब लगाएंगे मीटर और कब होगी हम बेचारों की समस्या दूर …
दल्लीराजहरा:-
वार्ड क्रमांक 14, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ऑफिस में लगे पानी टंकी से 4 वार्डो मे पानी का सप्लाई पूर्व पार्षद के देख रेख में पाइपलाइन द्वारा 4 वार्ड में पहुंचाया जाता है।
पाइपलाइन द्वारा पानी का विस्तारीकरण होता है नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया हुआ, बोर से छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा में लगे पानी का टंकी 20 से 30 वर्ष पुराना टंकी है ।जिसका
अभी कुछ दिनों से मरम्मत का कार्य वार्ड पार्षद प्राची चंद्र प्रकाश सिन्हा के द्वारा कराया जा रहा है।
टंकी का चद्दर जो जंक लग कर सड़ के टूट गया है। जिसके कारण लगातार टंकी से पानी गिरने के कारण पानी एकत्रित नहीं होने की स्थिति में 4 वार्डो मे पानी की समस्या बनी हुई है।
हर 14 से 15 सालों में टंकी में लगा हुआ चादर को चेंज किया जाता।जिससे वार्ड वासियों को पानी साफ मिल सके।
वार्ड क्रमांक 14 में लगे पानी टंकी से नगर के 4 वार्डो में पानी का सप्लाई वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 14 , वार्ड क्रमांक 15 और वार्ड क्रमांक 16 में पानी का सप्लाई पाइपलाइन के द्वारा किया जा रहा हैं।
जिससे इन 4 वार्डो को पानी मिल रहा है।
4 वार्ड को पानी सप्लाई करने वाला टंकी अभी कुछ दिनों से खराब हो गया है।
जिससे पानी की समस्या इन चारों वार्ड में व्याप्त है।
वार्ड क्रमांक 14 में टंकी होने के कारण वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद द्वारा ही टंकी का मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा हैं।
बाकी वार्ड 11 ,15,16 वार्ड के पार्षद को भी पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए।
पानी टंकी की मरम्मत में ध्यान देकर कार्य को जल्द से जल्द करवाने हेतु अपना अपना योगदान देना चाहिए ।

जिससे चारों वार्ड में हो रही पानी का समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके।
ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 14 और 15 में बोर खनन का कार्य किया गया है।
कई महीनों के बीतने के बाद भी अभी तक नगर पालिका द्वारा मीटर नहीं लगाया गया। वार्ड वासी बोर चालू होने की आश लगाए बैठे हुए है कि कब पालिका वाले आएंगे मीटर लगाएंगे और कब बोर चालू होगा , और कब पानी की समस्या होगी दूर..

मीटर लगता तो अभी जो पानी की समस्या बनी हुई है उससे लोगों को राहत मिलता।