BREAKING
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज बालोद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1पाररास में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया अरजपुरी के बेटे CRPF से रिटायर हो कर पहुंचे जवान ग्रामीणों ने फूल हार से किया स्वागत भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र - चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता
अंबागढ़ चौकीछत्तीसगढ़मोहलामोहला-मानपुर

– कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना

– मतदान दलों को किया प्रेरित, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करने दी शुभकामनाएं

– कलेक्टर ने मतदान दलों को किया रवाना

– मतदान दलों को किया प्रेरित, जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य संपन्न करने दी शुभकामनाएं मोहला 22 फरवरी 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कार्य को संपन्न करने के लिए नियुक्त मतदान दलों को निर्धारित मतदान केंद्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। मतदान दलों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं देते हुए जिम्मेदारी के साथ

दायित्व निर्वहन करने प्रेरित किया। साथ ही निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित की। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अंतिम कड़ी का निर्वाचन है। पूर्व की भांति आप सभी गंभीरता के साथ निर्वाचन कार्य संपादित करेंगे। निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी संपन्न कराएं। उन्होंने बिना तनाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने और महती योगदान देने कहा। उन्होंने मतदान दलों को दायित्व निर्वहन में पुरी तरह से निष्पक्षता के साथ दायित्व पालन करने कहा। सभी मतदान दल अपने निर्धारित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान के दौरान किए जाने वाले दायित्वों के लिए तैयार है। मतदान दल मतदान मतदान दिवस पर व्यवस्थित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

–जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!