दल्लीराजहराबालोदरायपुर

साई राम KIA ने 2025 मॉडल बोल कर ग्राहक को 2024 मॉडल की गाड़ी दे दी ग्राहक कोर्ट जाने की तैयारी में….

साई राम KIA ने 2025 मॉडल बोल कर ग्राहक को 2024 मॉडल की गाड़ी दे दी ग्राहक कोर्ट जाने की तैयारी में….

रायपुर-

रायपुर में साई राम KIA द्वारा एक ग्राहक को 2025 मॉडल की गाड़ी बोल के 2024 की गाड़ी दे दिया है ग्राहक जय कुमार ने बताया कि उसने अपने जमा पूंजी से KIA sonet गाड़ी खरीदी लेकिन शोरूम वाले से कहा था कि मुझे 2025 मेनेफेक्चर की गाड़ी चाइए उसने कहा कि 2025 की ही गाड़ी है लेकिन लेने के बाद हमने चेक कराया तो गाड़ी 2024 की निकली ऐसे में हमने शोरूम में सम्पर्क किया तो बोला गया बाय मिस्टेक हो गया है

ऐसे लापरवाही के चलते कोन विस्वाश करेगा किसी के ऊपर.. जय कुमार द्वारा थाने व कोर्ट जाने की तैयारी में है अगर शोरूम से द्वारा कली पहल नही की गयी तो उनके द्वारा RTO कमिश्नर, मुख्य सचिव को भी शिकायत किया जाएगा | शोरूम के लोगो द्वारा ऐसा मिडिल क्लास के लोगो के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नही है

Back to top button
error: Content is protected !!