BREAKING
पानी की समस्या को देखते वार्ड 12व 13में बोर खनन किया गया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का स्थापना दिवस मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में एक ऐतिहासिक और प्रेरणा... शासकीयकरण की मांग: सचिवों की हड़ताल को मोहला-मानपुर विधायक ने बताया जायज बालोद नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1पाररास में भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया अरजपुरी के बेटे CRPF से रिटायर हो कर पहुंचे जवान ग्रामीणों ने फूल हार से किया स्वागत भाजपा पार्षद पुष्पा ईश्वर साहू ने शाला का किया निरीक्षण जस गीत    ...सुविचार.... साहू समाज का किया सम्मान टिचर्स एसोशिएशन ने वित्त मंत्री को भेजा मांग पत्र
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद

वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क

वार्ड क्रमांक 14,11,12 में अध्यक्ष प्रत्याशी रवि जायसवाल का जनसंपर्क

दल्लीराजहरा :-

दल्ली राजहरा , नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री रवि जायसवाल द्वारा कांग्रेसजनों संग वार्ड क्रमांक 14,11,12 में धुआंदार रैली के माध्यम से किया डोर टू डोर जनसंपर्क।


जनसंपर्क में बड़ी संख्या में उमड़ी वार्डवासियों की भीड़ के साथ श्री रवि जायसवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद श्रीमती प्राची सिन्हा , वार्ड 11 में पार्षद श्री चंद्रप्रकाश (चंदू) सिन्हा , वार्ड 12 में पार्षद श्रीमती परमेश्वरी निषाद को तथा अध्यक्ष पद हेतु स्वयं को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील करी ।


धुआंदार जनसंपर्क के दौरान वार्ड 14 प्रभारी महेंद्रन अप्पू , वार्ड 11 प्रभारी जय प्रकाश यादव , वार्ड 12 प्रभारी अजय नोनहारे , संतोष पांडेय , संगीता नायर , ममता पांडे , भरत देवांगन , परितोष हंसपाल , अयान अहमद , जावेद खान , आकाश सिंह , निहाल , राघवेंद्र , रेजिन अब्राहम , मुरली , दीपक एवं सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!