BREAKING
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण पालकों व शिक्षकों की पहल से पुतरगोंदी कला के बच्चों को ट्रेक शूट वितरण...
News

छग राज्य स्तरीय जुनियर बालिका  कबड्डी मे मोहला टीम ने पाया तृतीय स्थान…

छ ग राज्य स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में मोहला टीम ने पाया तृतीय स्थान

अंबागढ़ चौकी: मोहला जिले की बालिका टीम ने कवर्धा में आयोजित 24 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक/बालिका कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। कवर्धा में आयोजित कबड्डी चैंपियनशिप में प्रदेश भर की टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें मोहला बालिका की टीम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम के कोच लखन कोमरे, सुरेश निषाद सपोर्ट स्टॉफ भानुप्रताप कंवर तथा रुपेश कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। नवीन जिला बनने के बाद जिला कबड्डी एसोशिएशन के अध्यक्ष रनशाह मंडावी तथा उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेताम के नेतृत्व में जिला की टीम कड़ी मेहनत के दम पर मजबूती से हर टूर्नामेंट में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हमेशा से कबड्डी प्रतियोगिता में अविभाजित राजनांदगांव जिला में मोहला-मानपुर क्षेत्र ने अपना परचम लहराया है तथा कबड्डी के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया है, जो वर्तमान में विभिन्न निजी एवं शासकीय क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे है। कबड्डी टीम के शानदार प्रदर्शन पर क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी, राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दिनेश शाह मंडावी (अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर) ने खिलाड़ी एवं कोच सहित समस्त सपोर्ट स्टॉफ को शुभकामनाएं संप्रेषित किया है।

जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।

Back to top button
error: Content is protected !!