मड़ियानवाड़वी मे मनाया गया हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के तहत संविधान दिवस
मोहला मानपुर अं.चौंकी:- सुदूर वनांचल क्षेत्र के प्राथमिक, माध्यमिक और हाईस्कूल मड़ियानवाड़वी के तत्वावधान मे आज हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के तहत आज हमारे देश का 75 वां संविधान दिवस मनाया गया। तथा साथ ही शाला प्रबंधन समिति एवं पालक समूह, माता समूह की बैठक भी सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय लगनूराम चंद्रवंशी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत मोहला, मिश्रा राम राणा,
अध्यक्ष शाला विकास समिति,की विशेष रूप से उपस्थिति रही। साथ ही रतनूदास साहू, प्राचार्य, हाईस्कूल मड़ियानवाड़वी, धनसिंह कुंजाम, प्रधानपाठक, मा.शा.मड़ियानवाड़वी, बंशीलाल निषाद, संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केंद्र मड़ियानवाड़वी, शीवराम सोनकलस,सुरेश हिड़ामे, मेहतर राम जाड़े, नंदकिशोर धिकोड़ी,बृजलाल बेसरे,भावसिंह धिकोड़ी, मंजू जाड़े, सरस्वती धिकोड़ी, कृष्णालाल कुंजाम, रेखा बोगा,मनोज जाड़े, डालसिंह कोमरे, मोरध्वज साहू, विजय लहरे एवं तीनों स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों के समस्त पालकों सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रहा।
जिला ब्यूरो योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट।