BREAKING
संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में डीएनटी पब्लिक स्कूल, मोहला के छात्रों ने लहराया परच... आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में संकुल स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ✒️✒️✒️📚📚... "सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल" 💥 सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभ... जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. *जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. ** जिले मे लगातार जारी है धान उठाव.. श्रीमती फूलबाई जैन धर्म सहायिका स्वर्गीय संपतलाल जी जैन (श्री श्रीमाल) का निधन… - नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के वार्डो का किया गया आरक्षण - कलेक्टर ने छात्र दुर्घटना बीमा राशि का चेक के माध्यम से किया वितरण
छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोदरायपुर

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर द्वारा

स्वास्थ विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन सफलतापूर्वक करने हेतु 45 मितानिनों का शॉल श्रीफल दे कर सम्मान किया गया।

दल्लीराजहरा:-

मितानिन दिवस के अवसर पर दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर द्वारा स्वास्थ विभाग के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन सफलतापूर्वक करने हेतु 45 मितानिनों का शॉल श्रीफल दे कर सम्मान किया और उन्हें बेहतर भविष्य की तथा इसी प्रकार लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के हित मे कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी।


मितानिन सम्मान के दौरान मुख्य रुप से वार्ड क्र. 07 पार्षद श्रीमती विजया लक्ष्मी , वार्ड क्र.09 पार्षद श्रीमती श्रुति यादव उपस्थित रहे।


मितानिनों में ज्ञानेश्वरी , मंजू , रंजना निर्मलकर , आशु , सोनिया सिंह , रश्मि , सुजाता , भुनेश्वरी सोनवानी , यमुना साहू , विद्या भारती , माया साहू , शांता यादव , रेणुका निर्मलकर , जानकी कौशल , सुलोचना मेश्राम , पूर्णिमा सवालकर , पुष्पा विश्वकर्मा , हेमलता यादव , ललिता साहू , सुखजीत कौर , भावना नायक , दिनेश्वरी , पुष्पा , तुलसी , धनेश्वरी , हीरावती , मालती , सावित्री , त्रिवेणी , सुनीता , योगिता , धनेश्वरी , सुजाता , सूरज , अंजू , आशुकली व अन्य मितानिनों का मितानिन दिवस के अवसर पर सम्मान किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!