छत्तीसगढ़दल्लीराजहराबालोद
युवा कांग्रेस द्वारा भारत की आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी जी को दी गई श्रद्धांजलि।
युवा कांग्रेस द्वारा भारत की आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी जी को दी गई श्रद्धांजलि।
दल्लीराजहरा:-
युवा कांग्रेस द्वारा बालोद जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े जी के निर्देशानुसार दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर , मंडल अध्यक्ष द्वे विवेक मसीह ,
संतोष पांडेय , जिला महासचिव विजय जोगदंड , झुग्गी झोपड़ी जिलाध्यक्ष प्रदीप बबलू , रामु शर्मा , एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश सिंह , मयंक यादव , सचिन नोहरे की उपस्थिति में स्व इंदिरा गांधी जी की जन्मजयंती के उपलक्ष्य पर श्रद्धांजलि दी गयी ।